जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद मिश्रा को नहीं मिला नसीब का साथ, अक्सर प्लेइंग इलेवन से रहे बाहर

देश के इस दिग्गज क्रिकेटर को किस्मत का अभागा क्रिकेटर कह सकते हैं. दरअसल मिश्रा ने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन वह भारतीय टीम में नियमित तौर पर जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हैप्पी बर्थडे अमित मिश्रा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 39वां जन्मदिन आज मना रहे हैं आज अमित मिश्रा
  • आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिला नसीब का ज्यादा साथ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. मिश्रा का जन्म आज ही के दिन यानी 24 नवंबर साल 1982 में राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुआ था. देश के इस दिग्गज क्रिकेटर को किस्मत का अभागा क्रिकेटर कह सकते हैं. दरअसल मिश्रा ने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन वह भारतीय टीम में नियमित तौर पर जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

अमित मिश्रा ने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 40 पारियों में 35.7 की एवरेज से 76 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने दो बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 36 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलते हुए 34 पारियों में 23.6 की एवरेज से 64 और 10 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 10 पारियों में 15.0 की एवरेज से 16 सफलता प्राप्त किए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वह टीम में नियमित स्थान के लिए हमेशा तरसते रहे. 

IND vs NZ 1st Test: टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले पढ़ें मैदान में कैसी रही है भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत

बात करें उनके आईपीएल (IPL) प्रदर्शन के बारे में तो वह देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मौजूदा समय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल में अबतक कई टीमों के लिए 154 मैच खेलते हुए 154 पारियों में 23.97 की एवरेज से 166 विकेट चटकाए हैं. 

इसके अलावा वह आईपीएल में सर्वाधिक बार हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी है. दिग्गज लेग-ब्रेक गेंदबाज (Leg-Break Bowler) ने आईपीएल में अबतक तीन बार हैट्रिक ली है. मिश्रा ने आईपीएल में सर्वप्रथम पहली बार साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाए थे.

IND vs NZ 1st Test 2021: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण

इसके पश्चात् उन्होंने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह कारनामा दोहराया. वहीं उन्होंने तीसरी बार यह खास उपलब्धि पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर प्राप्त की.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
ICICI बैंक ने किया ये बड़ा फैसला, आप भी अपना बैलेंस चेक कर लीजिए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article