अंबाती रायडू ने Mumbai Indians की चुनी परफेक्ट प्लेइंग XI, धुरंधरों का नाम देख आप भी हो जाएंगे खुश

Ambati Rayudu Picks Mumbai Indians Probable XI For IPL 2025: अंबाती रायडू ने आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ambati Rayudu

Ambati Rayudu Picks Mumbai Indians Probable XI For IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार (22 मार्च 2025) से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व अंबाती रायडू ने मुंबई की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. 

स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से साझा किए गए वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'मुझे लगता है कि रयान रिकेल्टन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी जानते हैं.'

नंबर तीन और चार के लिए उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा स्टार तिलक वर्मा और मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया है. तिलक वर्मा ने हाल के दिनों में अपनी निरंतरता और आक्रामक भरे स्ट्रोक प्ले से हर किसी को प्रभावित किया है.

अंबाती रायडू ने कहा, 'तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव बाएं और दाएं संयोजन के आधार पर तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.'

पूर्व क्रिकेटर ने नंबर पांच पर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और और छठवें क्रम पर नमन धीर को रखा है. पंड्या अपनी फिनिशिंग क्षमता और हरफनमौला खेल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. 

वहीं धीर एक युवा और होनहार बल्लेबाज हैं. जिन्हें एमआई ने अपने बेड़े में बरकार रखा है. 25 वर्षीय धीर क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि एमआई उन्हें अपने मध्यक्रम में एक्स फैक्टर के रूप में देखती है.

Advertisement

नंबर सात पर रायडू ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के वाइट बॉल कप्तान मिचेल सेंटनर का चुनाव किया है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने अपने ऑलराउंड विभाग को मजबूत करने के इरादे से टीम में शामिल किया है. 

पेस तिकड़ी में रायडू ने जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को जगह दी है. बुमराह मौजूदा समय में चोटिल हैं. इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना एक चौंकाने वाला फैसला है. 

Advertisement

11वें खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज को जगह देने की वकालत की है. रायडू का मानना है कि टीम परिस्थितियों के मुताबिक 11वें नंबर के खिलाड़ी को 'इम्पैक्ट प्लेयर' के रूप में जगह दे सकती है. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के प्लेऑफ में किन 4 टीमों की होगी एंट्री? दुनिया के 9 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand: जंगलों के मुश्किल रास्तों से Dharali की ओर बढ़ रही NDTV Team, देखें Exclusive Report
Topics mentioned in this article