IND vs ENG: जायसवाल नहीं, यह बल्लेबाज होगा भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार, अंबाती रायडू ने की भविष्यवाणी

Ambati Rayudu react on Tilak Varma, भारतीय पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ambati Rayudu Bold Prediction on Tilak Varma

Ambati Rayudu Prediction on Tilak Varma: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने उस क्रिकेटर के बारे में बयान दिया है जो जल्द ही भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलेगा और तीनों फॉर्मेट का सुपरस्टार भी बन सकता है.  रायडू ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) नहीं बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) को लेकर भविष्यवाणी की है. रायडू को उम्मीद है कि तिलक वर्मा जल्दी ही तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे और सभी फॉर्मेट में सफल होंगे. तिलक वर्मा को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रायडू ने कहा, "वह एक सुपरस्टार क्रिकेटर हैं और मैंने उन्हें हैदराबाद में आगे बढ़ते देखा है. उन्होंने चार बेहतरीन पारियां खेली हैं. जब से सूर्यकुमार यादव कप्तान बने हैं, और उनपर जो भरोसा जताया गया है, उसका वह  पूरा फ़ायदा उठा रहे हैं."

सीएसके के पूर्व बल्लेबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि भारत को एक बहुत बड़ा सुपरस्टार मिल गया है और वह सभी प्रारूपों का खिलाड़ी बन सकता है. ऐसा नहीं है कि वह केवल टी20 खिलाड़ी हैं, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्होंने जो परिपक्वता दिखाई है, उसे देखते हुए, उनमें कई सालों तक भारत के लिए मैच विजेता बनने की क्षमता है. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें हर प्रारूप में मौका दिया जाना चाहिए"

बता दें कि दूसरे टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी और 55 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक वर्मा की पारी के दम पर भारतीय टीम दूसरा मैच दो विकेट से जीतने में सफल  रही. तिलक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement
 तिलक वर्मा टी-20 में बारतीय क्रिकेट के लिए लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं. इस समय अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा दो ऐसे बल्लेबादज हैं जो भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार के तौर पर देखे जा रहे हैं. गिल और जायसवाल के बाद लगता है कि  भारत को दो और भविष्य के सुपरस्टार मिल गए हैं. 
Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case- ED दफ्तरों के बाहर आज Congress का प्रदर्शन | Sonia-Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article