'प्लीज रिटायर मत होना...', विराट कोहली के संन्यास की अटकलों के बीच पूर्व दिग्गज हुआ इमोशनल, कह दी यह बात

India's Virat Kohli may retire from test cricket: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की बात को लेकर कोहली ने फैन्स को हैरान कर दिया है. कोहली के इस फैसले ने पूर्व दिग्गजों को भी चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli's Test retirement plans

 Ambati Rayudu on Virat Kohli :पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने विराट कोहली (Virat Kohli) से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने कथित फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की इच्छा जताई है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गई है. वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कोहली को रिटायर न होने की अपील की है. रायडू ने अपने पोस्ट एक्स पर लिखा, "विराट कोहली कृपया रिटायर मत होइए.. भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है. आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है. टीम इंडिया के लिए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा..कृपया पुनर्विचार करें.." रायडू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ दिन बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज से पहले बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. माना जा रहा है कि वह इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा होंगे. जानकारी के अनुसार, कोहली पिछले एक महीने से बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इस बारे में चर्चा कर रहे थे. 

Advertisement

अगर कोहली ने अपना मन नहीं बदला, तो वह 14 साल लंबे शानदार करियर पर विराम लगाएंगे, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट खेले, जिनमें से 68 में कप्तानी की और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं.

Advertisement

2011 में इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. लेकिन अगर कोहली टेस्ट से संन्यास लेने की अपनी योजना पर आगे बढ़ते हैं, तो उनके और रोहित की अनुपस्थिति में भारत को इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर अनुभव की कमी महसूस होगी. (भासा के साथ इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada की नई Foreign Minister Anita Anand कौन हैं, जिन्हें PM Mark Carney ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article