'मैं थाला का फैन था और रहूंगा..' अंबाती रायडू ने आलोचना करने वालों को लेकर तोड़ी चुप्पी, मचाया बवाल

Ambati Rayudu react on MS Dhoni: हाल ही में सोशल मीडिया पर अंबाती रायडू काफी वायरल हुए हैं. दरअसल, रायडू ने खुलकर सीएसके और एमएस धोनी की प्रशंसा की है. जिसको लेकर पूर्व दिग्गज इसपर अपनी-अपनी राय देते हुए रायडू की आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ambati Rayudu reaction viral on MS Dhoni:

Ambati Rayudu on MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu in IPL 2025) आईपीएल 2025 के दौरान अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ काफी मुखर रहे हैं, उन्होंने खुलकर सीएसके और एमएस धोनी की प्रशंसा की है. जिससे  रायडू को सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार ट्रोल करते नजर आते हैं. ऐसे में अंबाती रायडू ने अब उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है. रायडू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "मैं थाला का प्रशंसक था..मैं थाला का प्रशंसक हूं, मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूंगा.. कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें. इससे बहुत से वंचित लोगों को लाभ मिल सकता है". 

फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर भी रायडू को लेकर लगातार बातें करते रहते हैं. वहीं, पिछले मैच में जब धोनी पहले बल्लेबाजी करने आए थे तो रायडू ने इंटरव्यू के दौरान अपने अंदाज में धोनी की प्रशंसा की थी. जिसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था. "धोनी क्रिकेट खेलने आए हैं गुरु? युद्ध लड़ेंने नहीं."

Advertisement

कुछ दिन पहले रायुडू की साथी कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तीखी बहस हुई थी. यह सब तब शुरू हुआ जब रायुडू ने सिद्धू पर उनपर लगातार समर्थित टीम के संबंध में वफादारी बदलने का आरोप लगाते हुए  उन्हें गिरगिट करार दिया. रायुडू अपनी टिप्पणी के बाद हंसने लगे, जबकि सिद्धू ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जवाब दिया, "आप जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव है तो वह तुम्हारा है."  (Navjot Singh Sidhu trolls Ambati Rayudu)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Governor CV Anand Bose ने Murshidabad हिंसा पीड़ितों को दिलाया इंसाफ का भरोसा