'अरे दीवानों मुझे पहचानो', अफगानिस्तान में आया 'कोहिनूर' जैसा खिलाड़ी, 13.57 की औसत से ले रहा है दनादन विकेट

Who is AM Ghazanfar? महज 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान के युवा स्पिनर एम गजनफर अपनी उम्दा गेंदबाजी से लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एम गजनफर की कातिलाना गेंदबाजी

Who is AM Ghazanfar? मौजूदा समय में अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हुई है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. यहां अफगान टीम आठ विकेट से मैदान मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो 18 वर्षीय स्पिनर एम गजनफर रहे. टीम के लिए उन्होंने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 3.30 की इकोनॉमी से महज 33 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.  

महज 11 इंटरनेशनल मैचों में सबके दिलों-दिमाग पर छा गए गजनफर

अपने महज 11 इंटरनेशनल मुकाबलों में एम गजनफर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों-दिमाग पर छा गए हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी उम्दा गेंदबाजी हैं. टीम के लिए उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर महज 11 वनडे पारियों में 13.57 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है.  युवा स्पिनर के कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद हर कोई उनकी सराहना कर रहा है और उम्मीद जता रहा है कि वह अपनी टीम के मौजूदा कप्तान राशिद खान की तरह एक दिन विश्व पटल पर अपना सिक्का बुलंद करेंगे. 

कौन हैं एम गजनफर? 

एम गजनफर का जन्म 20 मार्च साल 2006 को अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत में हुआ था. मौजूदा समय में उनकी उम्र 18 साल और 277 दिन है. गजनफर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में सात मार्च और 2024 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे के लिए पहली बार शामिल किया गया था. तब से अबतक वह टीम के लिए 11 वनडे मुकाबलों में शिरकत कर चुके हैं. गजनफर दाहिने हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज और दाहिने हाथ के ही बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

एम गजनफर का घरेलू क्रिकेट करियर 

एम गजनफर घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की टीम में पहुंचने में कामयाब हुए हैं. बात करें उनके घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो लिस्ट 'ए' में उन्होंने 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 17.76 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं, जबकि टी20 के 16 मैच की 16 पारियों में उन्हें 11.62 की औसत से 29 सफलता हाथ लगी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 5 चौके और 10 छक्के, श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी, 207.27 की स्ट्राइक रेट से वनडे में कुटा रन, VIDEO
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article