जिसका डर था वही हुआ, कैप्टन से लड़ाई करने की मिली सजा, जानें क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अल्जारी जोसेफ पर क्या लिया एक्शन

West Indies Suspend Alzarri Joseph For Two T20 Matches With England: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अल्जारी जोसेफ पर बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती दो टी20 मैचों से निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Alzarri Joseph

West Indies Suspend Alzarri Joseph For Two T20 Matches With England: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से निलंबित कर दिया गया है. इसके पीछे का मुख्य कारण बीते बुधवार (7 नवंबर) को दूसरे वनडे के दौरान उनका खराब रवैया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण को लेकर अल्जारी जोसेफ अपने कप्तान शाई होप से असंतुष्ट थे. हाल यह रहा कि एक समय के बाद उन्होंने गुस्से में आकर मैदान छोड़ दिया था. जिसके बाद कैरेबियन टीम ने करीब एक ओवर तक 10 फील्डरों के साथ ही फील्डिंग की थी. 

हालांकि, कुछ समय बाद ही अल्जारी मैदान में वापिस आ गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी धारधार गेंदबाजी की. जिससे कैरेबियन टीम को विपक्षी टीम के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल हुई. 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा है कि सप्ताह के अंत में केंसिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए अल्जारी को टीम में नहीं चुना जाएगा. क्योंकि उन्होंने सीडब्ल्यूआई के व्यावसायिकता के मानकों के अनुरूप आचरण नहीं किया है.

Advertisement

सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा, ''पिछले मुकाबले में अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज के मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं था. खिलाड़ियों की तरफ से इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए.''

Advertisement

गुस्से में अल्जारी ने फेंकी थी 148 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंद 

शाई होप से चल रहे विवाद के बीच पारी का चौथा ओवर डालते हुए अल्जारी ने एक गेंद 148 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से डाली थी. इस दौरान विपक्षी टीम के बैटर जॉर्डन कॉक्स भी हैरान रह गए थे. नतीजा यह रहा कि उन्हें इस करिश्माई गेंद पर अपना विकेट गंवाते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: इस कैच को क्या नाम दें? जब ब्रैंडन किंग को लगा बाउंड्री के अंदर नहीं रुक पाएंगे, तब देखें उन्होंने क्या किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
विदेश यात्रा करने वालों के डेटा पर रहेगी Customs की नज़र..संदिग्ध पैटर्न पर Active होंगी Agencies
Topics mentioned in this article