Alzarri Joseph Created History: वेस्टइंडीज की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से सफर समाप्त हो चुका है. टीम को आज (24 जून) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन वह ऐसा कारनामा करने में नाकामयाब रही. नतीजा यह रहा कि उसे 'सेमी फाइनल' की रेस से बाहर होना पड़ा है.
अल्जारी जोसेफ का बड़ा कारनामा
वेस्टइंडीज की टीम का जरुर टी20 वर्ल्ड कप से बोरिया बिस्तर बंध चुका है, लेकिन आखिरी मुकाबले में भी उम्दा गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
जोसेफ से पहले यह खास उपलब्धि सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल के नाम संयुक्त रूप से दर्ज थी, लेकिन आज के मुकाबले में उन्होंने उन दोनो गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.
मौजूदा समय में 13 विकेट के साथ वह पहले स्थान पर स्थित हैं. उसके बाद सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल का नाम अता है. इन दोनों गेंदबाजों ने कैरेबियन टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 11-11 विकेट लेने का कारनामा किया है.
वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
13- अल्जारी जोसेफ - 2024
11 - सैमुअल बद्री - 2014
11 - आंद्रे रसेल - 2024
10 - ड्वेन ब्रावो - 2009
अल्जारी जोसेफ का टी20 करियर
बात करें अल्जारी जोसेफ के टी20 करियर के बारे बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अबतक कुल 29 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 19 पारियों में 19.33 की औसत से 48 सफलता हाथ लगी है. टी20 क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन खर्च कर 5 विकेट है.
यह भी पढ़ें- Rovman Powell: ''मैच में अंत तक लड़ने के लिए...'', जानें टूटे दिल से रोवमैन पॉवेल ने क्या-क्या कहा