एलिसा हिली ने माही के अंदाज़ में बल्लेबाज़ को आउट कर चौंकाया, Video देख हो जाएंगे हैरान

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत का सिर्फ़ एक नाम नहीं हैं बल्कि क्रिकेट जगत में जो उनका ओहदा है, वो बहुत ही कम क्रिकेटर्स को नसीब होता है. फिर चाहे बात धोनी के तेज़ दिमाग की हो, उनके चौंकाने वाले फैसले हों या फिर उनकी उपलब्धियां, धोनी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट और हर परिस्थिति में अपनी छाप छोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
MS Dhoni
नई दिल्ली:

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत का सिर्फ़ एक नाम नहीं हैं बल्कि क्रिकेट जगत में जो उनका ओहदा है, वो बहुत ही कम क्रिकेटर्स को नसीब होता है. फिर चाहे बात धोनी के तेज़ दिमाग की हो, उनके चौंकाने वाले फैसले हों या फिर उनकी उपलब्धियां, धोनी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट और हर परिस्थिति में अपनी छाप छोड़ी है. इसी बीच इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड (The Hundred) प्रतियोगिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी के अंदाज़ में ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर ने एक कारनामा किया है. वीडियो को देखकर फैंस धोनी को याद कर रहे हैं. आपको बता दें कि इन दिनों इंग्लैंड में महिला और पुरुषों की फेमस क्रिकेट लीग द हंड्रेड खेली जा रही है. वीडियो में ऐसा क्या है, जिसकी चर्चाएं तेज़ी से हो रही है, आगे हम आपको बता रहे हैं.

हिली ने दिलाई धोनी की याद

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिसा हिली (Alyssa Healy) सुपर नॉर्दन चार्जर्स (Northern Superchargers) की टीम से खेल रही हैं. इसी दौरान लंदन स्पिरिट (London Spirit) के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच में हिली ने धोनी के अंदाज़ में नो लुक रन आउट किया. जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस रन आउट को देखकर तरह तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. 

धोनी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज़्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 123 स्टंपिंग की  हैं और इस रिकॉर्ड के मामले में दुनियां का कोई भी विकेटकीपर उनके आसपास नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला विकेटकीपर एलिसा हिली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 85 स्टंपिंग और 126 कैच लिए हैं. इसके आलावा धोनी के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Advertisement

* Asia Cup Records: पाकिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम से है भारत को एशिया कप में ख़तरा

Netherlands vs Pakistan : कब और कहां देखा जा सकता है पहला वनडे, Live Telecast और Live Streaming के बारे में पूरी जानकारी

इस वजह से इयान चैपल ने 45 साल के कमेंट्री करियर से लिया संन्यास

Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India
Topics mentioned in this article