Allan Donald on Greatest of All Time: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने उन दो क्रिकेटरों के बारे में बात की है जिन्हें वो विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी मानते हैं. डोनाल्ड ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज औऱ गेंदबाज करार दिया है. यही कारण हा कि डोनाल्ड अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग SA20 लीग में दोनों को खेलते हुए देखना चाहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो किन दो भारतीय खिलाड़ी को SA टी-20 लीग में शामिल करना चाहते हैं. तो इसपर डोनाल्ड ने रिएक्ट किया औऱ कहा, "ओह माय गॉड, यह एक – मैं कहां से शुरू करूं? अगर मैं किसी भारतीय को इस लीग में खेलते हुए देखना चाहूंगा तो वो कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली होंगे. और गेंदबाज के लिए मैं जसप्रीत बुमराह का चुनाव करूंगा." (Allan Donald picks Greatest of All Time)
डोनाल्ड ने कहा, " हे भगवान, क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं? क्या आप वास्तव में कुछ भारतीय खिलाड़ियों की कल्पना कर सकते हैं, और मुझे एक चुनने की अनुमति होगी? ओह माय, यह सबसे खास बात होगी,ऐसा होने से यह लीग दुनिया भर में पॉपुलर हो जाएगा. कोहली औऱ बुमराह इस लीग से जुड़ेंगे तो यह टूर्नामेंट कितना बड़ा हो सकता है. आप कल्पना नहीं कर सकते हैं. यदि मुझे दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना होगा तो मेरे पास निश्चित रूप से वे दो खिलाड़ी होंगे – कोहली और बुमराह, दोनों ही विश्व क्रिकेट के ग्रेट खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में सबसे विख्यात हैं."(Allan Donald on Jasprit Bumrah)
वहीं, दूसरी ओर बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और 32 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं.