एलन बॉर्डर ने की भविष्यवाणी, बताया रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Allan Border Big Statement: एलन बॉर्डर ने टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा का सबसे सही उत्तराधिकारी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Allan Border

Allan Border Big Statement: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कप्तानी कौशल की जमकर सराहना की है. उनका मानना है कि वह रोहित शर्मा के सबसे सही उत्तराधिकारी हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में अपनी कप्तानी कौशल से हर किसी का दिल जीता है. यही वजह है कि उनके अंदर हर किसी को भारत का भविष्य नजर आ रहा है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए एक साक्षात्कार में एलन बॉर्डर ने भारतीय कप्तान के रूप में बुमराह का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कप्तानी और फील्ड प्लेसमेंट के मामले में एक तेज गेंदबाज को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने (जसप्रीत बुमराह) पर्थ टेस्ट में खुद को जिस तरह से इस्तेमाल किया. वह काबिलेतारीफ था.

69 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'वह बहुत अच्छा काम करेगा. पर्थ में खुद को उसने काफी सही तरीके से इस्तेमाल किया था. कप्तानी के लिहाज से मैदान में उन्होंने जिस तरह से फील्डिंग सेट की. उसमें आप कोई कमी नहीं निकाल सकते हैं.'

बुमराह की तारीफ करते हुए एलन बॉर्डर ने आगे कहा कि उनके अनोखे बॉलिंग एक्शन और रन अप की वजह से विपक्षी बल्लेबाजों को उन्हें समझना काफी मुश्किल हो गया है. 

बॉर्डर ने कहा, 'बुमराह इन दिनों अलग मुकाम पर हैं. उनकी कलाई, उनकी रिलीज पॉइंट अन्य गेंदबाजों से अलग है. यही वजह है कि वह अन्य गेंदबाजों की तुलना में गेंद को वह एक फुट आगे छोड़ते हैं. उनके पास एक अलग तरीके का रन अप और कलाईयों का आकार है जो अद्भुत है. यह चीज बल्लेबाजों की कठिनाइयों को एक अलग स्तर पर पहुंचा देता है.'

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और हाशिम अमला को भूल जाएगी दुनिया! बाबर आजम का होगा बस नाम, तीसरे वनडे में 'बॉबी' बनाएंगे महारिकॉर्ड
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक बार फिर Hindus पर आघात, कट्टरपंथियों ने मंदिर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की
Topics mentioned in this article