IND vs ENG: युगों-युगों तक...एलन बॉर्डर ने भारत के इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे सच्चा क्रिकेटर

Allan Border big statement on Mohammed Siraj: सिराज ने ओवल में पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने सोमवार को रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Allan Border react on Mohammed Siraj:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने ओवल टेस्ट मैच छह रन से जीतकर सीरीज को दो-दो से बराबरी पर ला दिया..
  • मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में नौ विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • एलन बॉर्डर ने सिराज को विश्व क्रिकेट का सच्चा खिलाड़ी बताया जो हर मौके पर टीम के लिए खड़ा रहता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Allan Border on Mohammed Siraj: भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG, Oval Test match) जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने 6 रन से ओवल टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी कर दी. ओवल की जीत में भारत के मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे, सिराज के दम पर भारतीय टीम ओवल टेस्ट मैच जीतने में सफल रही. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान  एलन बॉर्डर टीम इंडिया के परफॉर्मेंस और  मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की है.

सिराज को लेकर बॉर्डर ने कहा कि, वह विश्व क्रिकेट का सच्चा क्रिकेटर है." एलन बॉर्डर ने FOX क्रिकेट पर बात करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की तारीफ़ की. उन्होंने कहा, आखिरी विकेट बहुत बड़ा था और वे जीत के हक़दार थे, मुझे लगता है कि वे सीरीज़ हारने के हक़दार नहीं थे. लक्ष्य कम था, लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टेस्ट का सबसे जादुई अंत किया. वह विश्व क्रिकेट का एक सच्चा खिलाड़ी हैं."

जस्सी भाई की कमी खली, अगर वह होते तो यह खास होता: सिराज

सिराज ने ओवल में पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने सोमवार को रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. सिराज ने मैच में नौ विकेट लेकर न केवल 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता, बल्कि अपने प्रशंसकों से भी खूब प्रशंसा बटोरी।

BCCI द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में भावुक सिराज ने कहा, ‘‘हर बल्लेबाज, हर गेंदबाज (जिसने टेस्ट खेला), उसे मैं सलाम करता हूं. जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार थी. मुझे जस्सी (बुमराह) भाई की याद आती है क्योंकि अगर वह वहां होते तो यह खास होता। मुझे जस्सी भाई और खुद पर विश्वास है.'

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने के बाद कैसे रहेगा मौसम, IMD Scientist ने बताया
Topics mentioned in this article