Allan Border on Mohammed Siraj: एलन बॉर्डर (Allan Border) ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ पर नज़र रखे हुए हैं. गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट में, उन्होंने मोहम्मद सिराज की आक्रामकता की तारीफ़ की. पिंक बॉल टेस्ट में ट्रैविस हेड के साथ बहस के बाद दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों की हिट लिस्ट में था, अब सिराज को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बड़ा बयान दे दिया है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए ब़ॉर्डर ने सिराज को विश्व क्रिकेट का दूसरा विराट कोहली कह दिया है. दरअसल, सिराज के गुस्से वाले एटीट्यूड की तुलना बॉर्डर ने विराट कोहली से की है.
बॉर्डर ने सिराज की तारीफ में कहा, "यह लड़का हार नहीं मानता और मुझे लगता है कि वह बहुत प्रभावशाली तेज गेंदबाज है." सिराज ने अबतक तीन टेस्ट मैचों में 11 विकेट लिए हैं और जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी साझा कर रहे हैं.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने उन्हें गुस्से से बाहर जाने का इशारा किया था जिसपर काफी बवाल मचा था. ट्रेविस हेड ने सिराज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गुस्से में अपशब्द कहा था. वहीं, सिराज ने हेड के साथ हुई बहस पर कहा था कि मैंने उन्हें कोई भी गलत बात नहीं कही थी. हालांकि बाद में दोनों ने इन बातों पर मिट्टी डाल दिया था और आगे बढ़ गए थे.
आईसीसी ने सिराज पर अग्रेसिव सेंडऑफ देने के लिए मैच का 20 प्रतिशत मैच जुर्माना लगाया था. वहीं, ट्रैविस हेड को चेतावनी दी गई थी.