बेंगलुरू टेस्ट के लिए अलग होगी टाइमिंग, जानिए कब और कहां देख सकते हैं यह डे नाइट टेस्ट

अभी तक लंका की टीम भारतीय धरती पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. बैंगलोर में भारतीय टीम ने दो दिन जमकर प्रैक्टिस की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
12 मार्च को दूसरा टेस्ट चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उतरेगी टीम इंडिया
चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा मुकाबला
नई दिल्ली:

मोहाली टेस्ट में बड़ी जीत बाद  टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ बेंगलुरू में पहुंच चुकी है. रवींद्र  जडेजा के ऑल-राउंड प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को एक बड़े अंतर  से सीरीज के पहले  टेस्ट मैच में हराया था. अच्छी बात ये है कि बैंगलोर में इस डे नाइट मैच के लिए पूरा माहौल तैयार हो चुका है. राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने 100 प्रतिशत दर्शकों को मैच देखने की भी छूट दे दी है. 

यह पढ़ें-  चेन्नई फैंस हो जाओ तैयार ! नेट्स में दिखा धोनी का 360 डिग्री अवतार, देखें VIDEO

अगर दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात करें तो श्रीलंका की टीम बाउंस बैक करने की क्षमता रखती है लेकिन भारतीय मैदानों  पर किसी भी टीम के लिए अग्नि परीक्षा होती है. अभी तक लंका की टीम भारतीय धरती पर एक  भी मैच नहीं जीत पाई है. बैंगलोर में भारतीय टीम ने दो दिन जमकर प्रैक्टिस की है. बैंगलोर में विराट कोहली फैंस की कोई कमी. बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ट्रेवल वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस का प्यार साफ देखा जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement

चलिए आपको बताते हैं कैसे और कब देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच यह दूसरा टेस्ट मैच

1. भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कहां होगा?
यह टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.

2. मैच कब और कितने बजे शुरू होगा?
यह मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा. डे-नाइट होने के कारण यह मैच दोपहर 2.00 बजे शुरू होगा.

Advertisement

3. मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement

मैच को ऑनलाइन कैसे देखें?
मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा मैच के  लाइव ब्लॉग का मजा आप NDTVindia/cricket पर ले सकते हैं. 

बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियंक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Citizens के वापसी के चलते पाक महिला के गायब होने से हड़कंप | UP News