पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सफलता के बाद टी20 के आईसीसी प्लयेर ऑफ द ईयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट इलेवन का हिस्सा बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिना सूर्यकुमार यादव के तीनों फौरमेट नहीं ही होना चाहिए. गुजरा साल सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत ही सनसनी वाला साल रहा है. और उन्होंने टी20 में वह रिकॉर्ड बनाया, जो पहले इस फौरमेट में नहीं ही बना था. सूर्यकुमार यादव गुजरे साल टी20 में एक हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज तो बने ही, साथ ही वह साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. सूर्यकुमार ने 187.43 के स्ट्राइक-रेट से 1,164 रनबनाए. और इसका क्रिकेट की पैतृक संस्था आईसीसी ने भी लोहा माना और उन्हें टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना, जो बताने के लिए काफी है कि यादव किस स्तर के बल्लेबाज हैं.
एक टीवी चैनल पर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में रैना ने कहा कि जिस अंदाज में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं, निश्चित रूप से वह तीनों फौरमेटों का हिस्सा होना चाहिए. उनके बिना तीनों फौरेट होने ही नहीं चाहिए. जिस तरह उन्होंने परफॉर्म किया है, रनों के प्रति जैसी भूख उन्होंने जतायी है, जिस तरह वह अलग-अलग शॉट की योजना बनाते हैं और जिस निर्भीकता के साथ मैदान के आकार का इस्तेमाल करते हैं, वह बहुत ही काबिलेतारीफ है.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वह मुंबई के खिलाड़ी हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि रेड-बॉल क्रिकेट कैसे खेलनी है. मुझे लगता है कि उनके टेस्ट इलेवन में चयनित होने के अच्छे आसार है. टेस्ट क्रिकेट खेलने से वह वनडे में भी स्थापित होंगे और उन्हें स्थायित्व भी आएगा. वह कई शतक और फिर दोहरे शतक जडेंगे.
रैना की इस बात पर सहमति जताते हुए पूर्व लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि निश्चित तौर पर सूर्यकुमार योक टेस्ट इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. जिस तरह उन्होंने क्रिकेट खेली है और जैसा प्रदर्शन किया है, वह तीनों फौरमेट में खेलने ही चाहिए. मैं जानता हूं कि ऐसा सवाल क्यों हो रहा है. यह सवाल नियमित रूप से बेहतर कर रहे सरफराज खान के कारण है. निश्चित तौर पर सरफराज को लेकर भी मैनेजमेंट का मन मचल रहा है, लेकिन सूर्यकुमार टेस्ट टीम में चयन का निश्चित तौर पर हकदार हैं.
ये भी पढ़े-
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi