इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का टी-20 में करिश्मा, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया, विश्व क्रिकेट के दूसरे क्रिकेटर बने

Alex Hales record in T20 Cricket: इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने एक खास रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट में बना दिया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Alex Hales record in T20:

Alex Hales record: दुबई में खेले जा रहा इंटरनेशनल लीग टी20 2025 (ILT20) में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इतिहास रच दिया है. डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals vs Desert Vipers) के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मैच में एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी की और एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. इंटरनेशनल लीग टी20 202 में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेल रहे हेल्स ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान  31 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, अपनी पारी में हेल्स ने दो चौके और दो छक्के लगाए. हेल्स ने ऐसा कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट में 2000 बाउंड्री लगाने में सफल हो गए हैं. हेल्स टी-20 क्रिकेट में 2000 बाउंड्री लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं. ( International League T20, 2025)

हेल्स के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 2001 बाउंड्री लगाने का कमाल दर्ज हो गया है. इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिनके नाम टी-20 में कुल 2188 बाउंडी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने टी-20 में 1056 छक्के और 1132 चौके लगाने में सफलता हासिल की है. वहीं, हेल्स ने के नाम अबतक टी-20 क्रिक्ट में 540 छक्के और 1461 चौके लगाने का कमाल दर्ज है. 

Advertisement

वहीं, भारत के क्रिकेटर की बात करें तो रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अबतक कुल 1594 बाउंड्री लगाए थे. वहीं, कोहली ने 1560 बाउंड्री टी-20 करियर में लगाने में सफल रहे हैं. बता दें कि कोहली और रोहित ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: "उसका करियर खत्म कर दिया गया": पूर्व भारतीय दिग्गज ने BCCI पर लगाया गंभीर आरोप, मची खलबली

वहीं इस मैच में हेल्स की टीम को ILT20 में पहली हार का सामना करना पड़ा, वाइपर्स अपनी पारी में केवल 139 रन ही बना सके, जिसके बाद कैपिटल्स ने अफगान ऑलराउंडर गुलबदीन नैब के 51 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली और अपनी टीम दुबई को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाने में सफल रहे.

Advertisement

हेल्स के नाम पहले से ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में 1461 चौके लगाए हैं. अपने t20 करियर में हेल्स ने अबतक  486 मैच खेले हैं. बता दें कि हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: Seelampur में फर्जी Voting पर बवाल, Delhi Police ने कहा, फिलहाल माहौल शांत
Topics mentioned in this article