Alex Hales: जिस चीज के लिए तरसते रहे विराट, रोहित, डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज, वो कर दिखाया एलेक्स हेल्स ने, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Alex Hales Makes History: एलेक्स हेल्स ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 प्रारूप में 13000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Alex Hales

Alex Hales Makes History: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने जरुर इंटरनेशनल लेवल पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. मगर लीग क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अब भी जारी है. मौजूदा समय में वह बीबीएल में शिरकत कर रहे हैं. जहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. 34 वर्षीय हेल्स टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. 

एलेक्स हेल्स मौजूदा समय में दुनिया भर के कई लीग में शिकरत करते हैं. उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2009 में दस्तक दी थी. उसके बाद से वह यहां अबतक 478 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 474 पारियों में 29.65 की औसत से 13047 रन निकले हैं. टी20 प्रारूप में उनके नाम छह शतक और 82 अर्धशतक दर्ज है. 

क्रिस गेल के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड 

टी20 प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. कैरेबियन बल्लेबाज ने 2005 से 2022 के बीच 463 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 455 पारियों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक देखने को मिले. 

क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का नाम आता है. 42 वर्षीय मलिक 551 मैच की 510 पारियों में 36.26 की औसत से 13492 रन बना चुके हैं. मलिक के नाम 83 अर्धशतक दर्ज है.

इन दोनों दिग्गजों के बाद टॉप 3 में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड का आता है. पोलार्ड ने 2006 से 2024 के बीच 687 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह 611 पारियों में 31.20 की औसत से 13355 रन बनाने में कामयाब रहे. 

13000 के आंकड़े से कोहली 114 रन दूर

कीरोन पोलार्ड के बाद चौथे स्थान पर अब हेल्स का नाम आता है. टी20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं. हालांकि, कोहली 13000 के आंकड़े से फिलहाल 114 रन दूर हैं. उन्होंने टी20 के 399 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 382 पारियों में 41.43 की स्ट्राइक रेट से 12886 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका की जीत और पाकिस्तान के हार से बदल गया पॉइंट्स टेबल का नक्शा, जानें क्या है भारत की स्थिति
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के Training Camp कैसे होते हैं? NDTV EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए
Topics mentioned in this article