Alex Carey Takes Flying Catch: पाकिस्तान में जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला आज (22 फरवरी 2025) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने मिड-ऑन पर हवा में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान यह खूबसूरत पल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के दौरान दूसरे ओवर में देखने को मिला. बेन ड्वार्शुइस के चौथी गेंद पर विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने लेग साइड में जोरदार तरीके से चौका लगाने का प्रयास किया. मगर उसमें वह नाकामयाब रहे. साल्ट के बल्ले और गेंद के बीच संपर्क तो काफी अच्छा हुआ था. मगर थर्टी यार्ड के अंदर मिड-ऑन पर तैनात एलेक्स कैरी ने अपनी दाई तरफ छलांग लगाते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
मैच के दौरान अपनी टीम इंग्लैंड के लिए पारी का आगाज करते हुए फिल साल्ट ने कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच 166.67 की स्ट्राइक रेट से वह 10 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला. साल्ट इंग्लिश टीम की तरफ से जब आउट हुए उस दौरान टीम का स्कोर 1.4 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 13 रन था.
इंग्लैंड के खिलाफ बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं कैरी
इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में एलेक्स कैरी विकेटकीपर के बजाय बतौर बल्लेबाज शिरकत कर रहे हैं. कप्तान ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जोश इंगलिस को सौंपी है. कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 77 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह 70 पारियों में 34.81 की औसत से 2019 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. कैरी के नाम वनडे में एक शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान... पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ ब्लंडर














