भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 2nd T20I) के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 16 रन से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में भारत की तरफ से ख़राब गेंदबाज़ी देखने को मिली. जहां पर टीम इंडिया की तरफ से 7 नो बॉल देखने को मिली. लेकिन भारत की तरफ से एक खिलाड़ी ने इस मैच में अपनी चमक बिखेरी और वो रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) पटेल मैच में 20 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया जिसके साथ ही टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने 31 गेंद में 209 के स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए. ऐसा करके उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक निजी टोटल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पिछला रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम था. जिन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 23 गें में 44 रन बनाए थे.
मैच के महत्वपूर्ण प्वाइंटस
1. भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
2. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 206/6 रन बनाए.
3. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल फेंकी और उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
4. श्रीलंका की तरफ से कप्तान दशुन शनाका ने 22 गेंद में सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली.
5. भारत की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 190/8 रन बना सकी और मुकाबला 16 रन से हार गई.
6. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 51 रन की पारी खेली.
7. श्रीलंका की ओर से मधुशंका, रजीथा और कप्तान दशुन शनाका तीनों ने 2-2 विकेट चटकाए.
8. श्रीलंकाई कप्तान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. (22 गेंद में 56 रन व 1 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट)
ये भी पढ़ें :
Video: IND vs SL, बल्ला रहा खामोश लेकिन इस वजह से छा गए राहुल त्रिपाठी