आईपीएल में एंट्री करने के लिए वनडे क्रिकेट में चाल चल रहा है कैरेबियाई युवा ऑलराउंडर

अकील हुसैन को पता है कि भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में प्रभावी प्रदर्शन उनके लिए लुभावने आईपीएल T20 टूर्नामेंट के दरवाजे खोल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कैरेबियाई ऑलराउंडर अकील हुसैन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कैरेबियाई ऑलराउंडर अकील हुसैन ने दिया बड़ा बयान
  • वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन खोल सकता है आईपीएल का दरवाजा
  • कैरेबियाई टीम वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
अहमदाबाद:

वेस्टइंडीज (West Indies) के उभरते हुए आलराउंडर अकील हुसैन (Akeal Hosein) को पता है कि भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में प्रभावी प्रदर्शन उनके लिए लुभावने इंडियन प्रीमियर लीग T20 टूर्नामेंट के दरवाजे खोल सकता है. तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रही कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम को बुधवार को करो या मरो के दूसरे मुकाबले में भारत को हराना होगा, नहीं तो टीम श्रृंखला गंवा देगी. बायें हाथ के स्पिन आलराउंडर अकील ऐसे में धीमी पिच का फायदा उठाकर अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाना चाहते हैं. अकील ने दूसरे एकदिवसीय की पूर्व संध्या पर आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, हमें पता है कि आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है. लेकिन मेरा ध्यान इस पर नहीं है. अभी हमारे सामने ये दोनों मुकाबले हैं. ये मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे श्रृंखला का फैसला होगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मैं सही चीजें करूंगा और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे. मेरे लिए यह इन दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने से जुड़ा है.'' बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज ने स्वयं को पूर्ण आलराउंडर करार दिया जो त्रिनिदाद के अपने साथी खिलाड़ियों पोलार्ड और सुनील नारायण से काफी प्रभावित है. 

मिताली राज ने कहा- न्यूजीलैंड में खेल मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी से मदद मिली

अकील ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं 50-50 खिलाड़ी हूं, पूर्ण बल्लेबाज, पूर्ण गेंदबाज. पिछले कुछ वर्षों में मैं सीपीएल (कैरेबियाई प्रीमियर लीग), विभिन्न प्रारूपों में खेला हूं. इसके बाद मौका मिलने मैं निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर स्वयं को पूर्ण आलराउंडर के रूप में देखता हूं. उम्मीद करता हूं कि लोग देख पाएं कि मैं वास्तविक आलराउंडर हूं.''

Advertisement

पिछले साल आईपीएल के दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स की नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा रहे अकील ने कहा कि नारायण ने टीम के साथ उनके जुड़ने के दौरान काफी मदद की. उन्होंने कहा कि नारायण ने T20 विश्व कप के दौरान भी उनकी काफी मदद की जब वह मैच की पूर्व संध्या पर परेशान थे.

Advertisement

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में फिर झमाझम बारिश, सड़कें बनीं तालाब, क्या हैं ताजा हालात? | Ground Report
Topics mentioned in this article