West Indies vs Uganda: अकील होसैन ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने

Akeal Hosein record in T20 World cup 2024, युगांडा की की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 39 रन बनाकर आउट हो गई दो टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सबसे न्यूनतम टीम स्कोर की बराबरी कर ली. इससे पहले नीदरलैंड्स ने साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
West Indies vs Uganda:

Akeal Hosein record : टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रनों से हराकर धमाका कर दिया. बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील होसैन ने गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. मैच में पहले वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की थी. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए थे, जिसके बाद युगांडा की टीम केवल 39 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज 134 रन से मैच जीतने में सफल हो गई. इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील होसैन ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. अकील होसैन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने हैं जिनके नाम अब 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले सैमुएल बद्री ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन देकर 4 विकेट लिए थे तो वहीं,  साल 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में अल्जारी जोसेफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाबी पाई थी. (West Indies vs Uganda in T20 World Cup 2024)

गजब की गेंदबाजी ( AKEAL HOSEIN SPELL)
पहला ओवर- 0,W,0,0,4,0
दूसरा  ओवर- 0,1,0,4,0,W
तीसरा ओवर- 0,0,0,W,1L,1.
चौथा ओवर- W,0,1,0,W,0., इस तरह से होसैन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाबी पाई. 

Advertisement

युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर की बराबरी की (Uganda equal lowest T20 World Cup score)

युगांडा की की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 39 रन बनाकर आउट हो गई दो टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सबसे न्यूनतम टीम स्कोर की बराबरी कर ली. इससे पहले नीदरलैंड्स ने साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे. 

Advertisement

मैच में वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 42 गेंद पर 44 रन की पारी खेली थी. वहीं, 30 रन आंद्रे रसेल ने बनाए थे. रसेल ने 17 गेंद पर 30 रन बनाने का कमाल अपने नाम कर लिया था. अपनी पारी में रसेल ने 6 चौके लगाए थे, जिसके कारण वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बना पाने में सफल हो गई है. वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप सी में अपनी स्थिति मजबूत बना ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida International Film City: January महीने में शुरु हो सकता है काम, जानें क्या है मास्टर प्लान ?