Ajit Agarkar Big Statement: इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को ब्लू टीम का अगला कप्तान बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कई सवालों का काफी खूबसूरती के साथ जवाब दिया. जब उनसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने गौतम गंभीर की बात को दोहराते हुए कहा, 'संन्यास लेना व्यक्तिगत निर्णय है.'
यही नहीं अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गजों की जमकर सराहना भी की. उन्होंने कहा, 'वे टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए बड़े खिलाड़ी थे. टीम में उनकी जगह लेना बहुत बड़ी बात है.'
अगरकर ने कोहली के संन्यास के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछले माह अप्रैल में उनसे संपर्क किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह लंबे प्रारूप से संन्यास लेना चाहते हैं.
मुख्य चयनकर्ता ने अपनी दिल की बात साझा करते हुए कहा कि वह कोहली के फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट से अब दूर रहना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, 'जब ऐसे लोग संन्यास लेते हैं तो एक बड़ी कमी को पूरा करना होता है. अश्विन ने भी कुछ दिन पहले ही संन्यास लिया है. ये तीनों खिलाड़ी हमारे दिग्गज थे.'
अगरकर ने कहा, 'मैंने उन दोनों (रोहित और विराट) से बात की थी. अप्रैल की शुरुआत में विराट ने मुझसे संपर्क किया था और कहा था कि वह अब फिनिश करना चाहते हैं.'
कोहली के फैसले का सम्मान करते हुए अगरकर ने कहा, 'शायद उनके अलविदा कहने का वह समय था. जब वे ऐसा करते हैं तो हमें उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए. उन दोनों ने वह सम्मान कमाया है.'
अगरकर ने कहा, 'हमें उन दोनों दिग्गजों की कमी खलने वाली है. वह (कोहली) ऐसा खिलाड़ी था. जिन्होंने 123 टेस्ट मुकाबले खेले और 30 शतक लगाने में कामयाब रहे.'
यह भी पढ़ें- Mohammed Shami: इंग्लैंड दौरे से क्यों बाहर हुए मोहम्मद शमी? अजीत अगरकर ने बताई पूरी कहानी