अजीत अगरकर ने WTC Final के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, ओपनर को लेकर हुए कन्फ्यूज, देखें पूरी टीम

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)  ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship) के लिए अपने पसंद की भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का ऐलान किया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अजीत अगरकर ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन (WTC Final)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship) के लिए अपने पसंद की भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का ऐलान किया है. पूर्व गेंदबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम गेम प्लान में प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी. अगरकर के द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन में और जडेजा मौजूद हैं. वहीं, अगरकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Ajit Agarkar playing XI for WTC Final) में शुबमन गिल पर भरोसा न करते हुए मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनर चुना है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में मयंक का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था और दो टेस्ट मैच के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. वहीं, गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फॉर्म में नजर आए थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह से अपनी काबिलियत के साथ न्याय नहीं कर पाए थे. 

मांजरेकर ने अश्विन को नहीं माना महान गेंदबाज तो स्पिनर ने फिल्म का डायलॉग मारकर दिया मुंह तोड़ जवाब

वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज को अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. अगरकर के अनुसार इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक फाइनल में तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. 

Advertisement

अगरकर ने जडेजा का चयन प्लेइंग इलेवन में बतौर ऑलराउंडर किया है. हाल के समय में जडेजा जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. इस ऐतिहासिक फाइनल में जडेजा से सभी को उम्मीद है.

Advertisement

PL 2021: इस दिन खेला जाएगा आईपीएल फाइनल, बोर्ड की विदेशी खिलाड़ियों को लेकर उम्मीद बरकरार

वहीं, अश्विन एक मात्र फुलटाइम स्पिनर हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून को साउथैम्पटन में यह ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला जाएगा. एजिस बाउल की पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है. ऐसे में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के बारे में सोच सकती है. 

Advertisement

WTC फाइनल के लिए अजीत अगरकर की भारतीय प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
West Bengal Bypoll Results: पश्चिम बंगाल में 6 में से 4 सीटों पर TMC आगे | Breaking News