'नहीं मिलती जगह यदि ..' रहाणे के WTC Final में चुने जाने पर इरफान पठान ने किया रिएक्ट

Ajinkya Rahane WTC Final: अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता का पुट जोड़ने वाले पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के लिये भारतीय टीम में वापसी की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इरफान पठान ने रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी कर दिया बयान

Ajinkya Rahane WTC Final: अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता का पुट जोड़ने वाले पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के लिये भारतीय टीम में वापसी की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इस मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. रहाणे ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच साल 2022 के शुरूआत में साउथ अफ्रीका के साथ खेला था. रहाणे (Rahane) के टेस्ट टीम में वापसी होने पर पूर्व दिग्गजों ने इसपर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट लाइव' में बात करते हुए इरफान (Irfan Pathan) ने अपनी राय दी है. इरफान ने कहा है कि यदि श्रेयस अय्यर फिट होते तो शायद रहाणे को जगह नहीं मिलती. 

इरफान ने अपनी राय देते हुए कहा कि, ' अगर श्रेयस अय्यर फिट होते तो रहाणे को WTC Final में जगह नहीं मिलती.. लेकिन जहां तक मौजूदा फॉर्म की बात है तो वह शानदार लय में दिख रहे हैं. वह जिस प्रारूप में खेल रहे हैं वह पूरी तरह से अलग है लेकिन रहाणे का विदेशी पिचों पर प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है और यह उनके पक्ष में गया है.'

दूसरी ओर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सूर्या के टीम में न चुने जाने पर निराशा व्यक्त की है,. सूर्या को लेकर भज्जी ने कहा कि, 'WTC टीम में सूर्या को भी जगह मिलनी चाहिए था. अपनी बात रखते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ' रहाणे के साथ सूर्यकुमार यादव को भी टीम में रखा जाना चाहिए था क्योंकि SKY पारी को तेजी से आगे बढ़ा सकते थे. मैं सूर्या और रहाणे दोनों को टीम में रखता..मैं अक्षर की जगह सूर्या को खेलाता क्योंकि आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में तीन स्पिनरों के साथ नहीं खेलने वाले हैं, ऐसे में सूर्या के टीम में होने से आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिलता, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता था.'

Advertisement

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Mahakumbh Samvad में CM Yogi ने सनातन धर्म को ही क्यों बताया भारत का राष्ट्रीय धर्म?