WTC फाइनल में ये खिलाड़ी उठाएगा मौके का फायदा, गांगुली ने की भविष्यवाणी

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर 34 वर्षीय रहाणे ने 18 महीनों के बाद WTC फाइनल के ज़रिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि अजिंक्या रहाणे इस फाइनल में कमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
WTC फाइनल में ये खिलाड़ी उठाएगा मौके का फायदा, गांगुली ने की भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

Sourav Ganguly On Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी की सराहना करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि ये अनुभवी बल्लेबाज़ अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में मौके का फायदा ज़रूर उठाएंगे. 
मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर 34 वर्षीय रहाणे ने 18 महीनों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में होना है. भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैंने उन्हें हमेशा पसंद किया है. वह हमेशा भारत के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं.''

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज़ ने मौजूदा आईपीएल की छह पारियों में 44.80 के औसत और 189 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाए हैं. गांगुली ने कहा, ‘‘अवसर रोज नहीं आते हैं और अगर उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिलता है तो वे इसका पूरा फायदा उठाएंगे इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'' गांगुली ने भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल की चोट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया क्योंकि जांघ की सर्जरी के कारण वह मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने पढ़ा है कि यह एक चोट है जो उसे आईपीएल के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर रखेगी. केवल फिजियो ही बता सकते हैं कि चोट की स्थिति कैसी है. चोटें खेल का हिस्सा हैं.''

गांगुली ने कहा, ‘‘ये लड़के पूरे साल खेलते रहते हैं इसलिए चोटें लगेंगी.मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'' दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच मैच में हमने तीन जीत हासिल की है. अभी हमें पांच और मैच खेलने हैं, यह हो सकता है कि हम पांचों मैच जीतें.''
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video