Mumbai Test से तीन भारतीय धुरंधर हुए बाहर, सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के मुंबई टेस्ट से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं-

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रहाणे, इशांत और जडेजा मुंबई टेस्ट से हुए बाहर
  • तीनों खिलाड़ी कानपुर टेस्ट में हुए थे चोटिल
  • बीसीसीआई ने बाहर होने की साझा की जानकारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज से मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. फिलहाल बारिश की वजह से अबतक टॉस नहीं हो पाया है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुचना जारी करते हुए बताया है कि मुंबई टेस्ट से तीन भारतीय धुरंधर खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. मुंबई टेस्ट से जो तीनों खिलाड़ी बाहर हुए हैं उसमें कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं. बताया जा रहा है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को कानपुर टेस्‍ट में चोट लगी थी. वहीं मुंबई टेस्ट से अचानक तीन खिलाड़ियों के बाहर हो जानें से क्रिकेट प्रशंसक अवाक हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार हैं- 

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका, केन विलियमसन हुए बाहर, अब यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

बीसीसीआई द्वारा साझा की गई जानकारी इस प्रकार है- 

वहीं क्रिकेट प्रशंसक इस प्रकार दे रहे हैं अपने रिएक्शन- 

Advertisement

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को कानपुर टेस्‍ट के आखिरी दिन बाएं हाथ की छोटी ऊंगली में चोटआई थी. इस वजह से वह दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं. वहीं जडेजा को पिछले मुकाबले में दांए हाथ के फॉरआर्म में चोट आई है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अजिंक्‍य रहाणे को कानपुर में खेले गए पहले टेस्‍ट के आखिरी दिन फील्डिंग करने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: TRF आतंकी मददगार मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार, 26 हत्याओं का बदला | BREAKING