भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज से मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. फिलहाल बारिश की वजह से अबतक टॉस नहीं हो पाया है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुचना जारी करते हुए बताया है कि मुंबई टेस्ट से तीन भारतीय धुरंधर खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. मुंबई टेस्ट से जो तीनों खिलाड़ी बाहर हुए हैं उसमें कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं. बताया जा रहा है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को कानपुर टेस्ट में चोट लगी थी. वहीं मुंबई टेस्ट से अचानक तीन खिलाड़ियों के बाहर हो जानें से क्रिकेट प्रशंसक अवाक हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका, केन विलियमसन हुए बाहर, अब यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
बीसीसीआई द्वारा साझा की गई जानकारी इस प्रकार है-
वहीं क्रिकेट प्रशंसक इस प्रकार दे रहे हैं अपने रिएक्शन-
बीसीसीआई द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन बाएं हाथ की छोटी ऊंगली में चोटआई थी. इस वजह से वह दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं. वहीं जडेजा को पिछले मुकाबले में दांए हाथ के फॉरआर्म में चोट आई है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अजिंक्य रहाणे को कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग करने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.