रहाणे को मिली जगह लेकिन सरफराज खान को क्यों नहीं चुना गया WTC फाइनल के लिए, हर्षा भोगले ने बताया सबसे बड़ा कारण

Sarfaraz Khan Harsha Bhogle: WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. एक  बार फिर सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान हैं. दरअसल, आईपीएल (IPL) में भले ही सरफराज परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में इस बल्लेबाज का परफॉर्मेंस कमाल का रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Sarfaraz Khan को क्यों नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह

Sarfaraz Khan Harsha Bhogle: WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. एक  बार फिर सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान हैं. दरअसल, आईपीएल (IPL) में भले ही सरफराज परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में इस बल्लेबाज का परफॉर्मेंस कमाल का रहा है. सरफराज ने 2022-23 की रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 92.66 का रहा था. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 162 का था. 2022-23 की रणजी ट्रॉफी में सरफऱाज ने 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया था. 2022-23 की रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाने के बाद भी सरफराज टेस्ट टीम का हिस्सा फिर से नहीं बन पाए. ऐसे में अब मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारतीय टीम चयन को लेकर ट्वीट किया है और एक कारण भी बताया है कि क्यों सरफराज को WTC फाइनल के लिए टीम में चयन नहीं किया गया. 

हर्षा ने ट्वीट किया और लिखा, 'रहाणे (Ajinkya Rahane) के चयन पर एक विचार रख रहा हूं,  घरेलू क्रिकेट में शीर्ष मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज और पाटीदार थे.. अफसोस की बात है कि पाटीदार चोटिल हैं और विहारी का सीजन अच्छा नहीं रहा. और इसलिए यह सरफराज बनाम रहाणे था. यदि यह टेस्ट मैच भारत में होता, तो वे सरफराज को चुन सकते थे, लेकिन मुझे संदेह है कि वे अनुभव चाहते थे..और जब अंतिम फैसला लेने की बात आती है, तो चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन स्वाभाविक प्रवृत्ति के साथ जाना हमेशा पसंद करते हैं.'

Advertisement

क्यों मिली रहाणे को WTC टीम में जगह
वहीं, दूसरी ओर रहाणे का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 में तो शानदा रहा ही है लेकिन हाल के समय में इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है.  मुंबई के लिए आखिरी रणजी सीजन में खेलते हुए 34 वर्षीय बल्लेबाज ने 11 पारियों में 57.63 की शानदार औसत के साथ 634 रन बनाए. रहाणे का बेस्ट स्कोर 204 रन रहा था, पिछले सीजन रणजी में रहाणे ने 2 शतक भी लगाए थे. 

Advertisement

विदेश में रहाणे का बोलबाला
रहाणे भले ही 15 महीनों से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेले हैं लेकिन विदेशी धरती पर उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है. दुनिया भर की कुछ पेचीदा पिचों पर बल्ले से रहाणे ने शानदार खेल दिखाया है.  विदेशी धरती पर रहाणे ने 49 टेस्ट मैच खेले है और इस दौरान 3223 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहा है, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रहाणे ने 12 टेस्ट मैच अबतक खेले हैं और इस दौरान 884 रन 42.09 की औसत के साथ बनाने में सफल रहे हैं. 2 शतक और 4 अर्धशतक रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में लगा चुके हैं. 

Advertisement

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Iran America War: Trump ने दी Attack की धमकी, Iran के Leader Ali Khamenei ने दिया मुहतोड़ जवाब | US