'श्रेय नहीं लेना चाहता हूं...', KKR को किसकी वजह से मिली जीत? मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा

Ajinkya Rahane Statement After Victory Against CSK: सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा मैं अपने गेंदबाजों का श्रेय नहीं लेना चाहता हूं. उनके प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane Statement After Victory Against CSK: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला बीते शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जहां केकेआर की टीम 59 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने अपने गेंदबाजों की खूब सराहना की. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में मैंने यहां काफी खेला है. मोईन (मोईन अली) और डीजे (ड्वेन ब्रावो) भी यहां की परिस्थितियों से भलीभांति वाकिफ थे. मुकाबले में हम एक रणनीति के साथ उतरे थे. टूर्नामेंट अभी काफी लंबा चलने वाला है. इसलिए अभी से कुछ बता नहीं सकता. विकेट पर गेंद इतना रूककर आएगा. हमें ऐसा लगा नहीं था. मैं अपने गेंदबाजों का श्रेय नहीं लेना चाहता हूं. उनके प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं. यहां हमारा ध्यान पहले केवल दो अंकों पर था. मगर छह ओवर के बाद हमने तय किया कि जितना जल्दी हो सके मैच को समाप्त किया जाए. मैं टीम के सकारात्मक इंटेंट से काफी प्रसन्न हूं.'

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने केकेआर के खिलाफ कुल 29 गेंदों का सामना किया. इस बीच 106.90 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 31 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 104 रनों के लक्ष्य को केकेआर की टीम ने 10.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. पारी का आगाज करते हुए सुनील नरेन काफी विस्फोटक अंदाज में नजर आए. उन्होंने 18 गेंदों में 244.44 की स्ट्राइक रेट से 44 रनों की पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से दो चौके और पांच छक्के निकले. 

बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी नरेन का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 13 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

नरेन के अलावा पिछले मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने क्रमशः दो-दो, जबकि मोईन अली एवं वैभव अरोड़ा ने एक विकेट चटकाए. विपक्षी टीम सीएसके की तरफ से अंशुल कंबोज और नूर अहमद को ही सफलता हासिल हो पाई. दोनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

यह भी पढ़ें- CSK vs KKR: धोनी के कमान संभालते ही CSK के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर-2' अवॉर्ड | NDTV Indian Of The Year 2025 | Axiom 4
Topics mentioned in this article