अजिंक्य रहाणे टी20 में कैसे हो गए इतना बेखौफ? राज से खुद उठाया पर्दा

Ajinkya Rahane Big Statement: अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू टी20 में मिली सफलता का श्रेय शांत रहते हुए बेखौफ क्रिकेट खेलने को दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane Big Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू टी20 में मिली सफलता का श्रेय शांत रहते हुए बेखौफ क्रिकेट खेलने को दिया. रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सत्र में 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाये जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हुए भी कामयाबी हासिल की थी. स्किलहब आनलाइन गेम्स फेडरेशन के ब्रांड दूत रहाणे ने यहां मंगलवार को कहा, 'मैं हमेशा पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की सोचता था. पिछले दो तीन साल से हालांकि मैने आजादी के साथ बेखौफ क्रिकेट खेलने पर जोर दिया.'

उन्होंने कहा, 'मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन अपनी प्रक्रिया भी नहीं छोड़ी है. अपने स्वाभाविक खेल को बरकरार रखा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेरा प्रदर्शन अच्छा था जिससे काफी आत्मविश्वास मिला.' रहाणे ने कहा, 'यह अपने खेल पर भरोसा करके वर्तमान में रहने और शांतचित्त रहने के बारे में है. मैने हमेशा अपने खेल में सुधार और उसका पूरा मजा लेने पर जोर दिया.'

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से मिली जीत के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि भारत फाइनल में पहुंच गया है. मैं टीम को बधाई देता हूं और मुझे यकीन है कि वे फाइनल में अच्छा खेलेंगे. अतीत को भुलाकर वर्तमान पर फोकस करते हुए ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- SA vs NZ: बूढ़े शेर को सलाम! लाहौर में केन विलियमसन का हैरतअंगेज कारनामा, स्टीफन फ्लेमिंग का टूट गया रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire पर PM Modi की High Level Meeting, युद्धविराम उल्लंघन पर सरकार लेगी एक्शन?
Topics mentioned in this article