SMAT: सेमीफाइनल में अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, 11 चौके, 5 छक्के जड़ ताबड़तोड़ बनाए 98 रन, फाइनल में पहुंची मुंबई

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने टी-20 में अपने नये तेवर जारी रखते हुए 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे मुंबई ने शुक्रवार को बड़ौदा पर छह विकेट की जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने सेमीफाइनल में 11 चौके, 5 छक्कों के दम पर ताबड़तोड़ 98 रन बनाए हैं

Baroda vs Mumbai Semi Final, Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने टी-20 में अपने नये तेवर जारी रखते हुए 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे मुंबई ने शुक्रवार को बड़ौदा पर छह विकेट की जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इसके बाद बड़ौदा ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में रहाणे की 56 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्कों के दम पर खेली गई 98 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने आसानी से जीत दर्ज की.

मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल विकेट चटकाते हुए बड़ौदा को सात विकेट पर 158 रन पर रोक दिय. इसके बाद टीम ने रहाणे की 56 गेंदों (11 चौके और पांच छक्की) की तूफानी पारी से इस सेमीफाइनल मैच को 17.2 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर जीत लिया. मुंबई के सामने रविवार को फाइनल में दिल्ली और मध्य प्रदेश के खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी. अपनी कलात्मक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले रहाणे इस टी20 टूर्नामेंट में लगातार आक्रामक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हार्दिक पंड्या के खिलाफ बड़े छक्के के साथ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

हार्दिक की गेंद पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (आठ) के जल्दी आउट होने का रहाणे की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (30 गेंद में 46 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए नौ ओवर में 78 रन की साझेदारी कर बड़ौदा के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये. रहाणे जब 98 रन पर थे तब मुंबई को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी.  तेज गेंदबाज अभिमन्यु राजपूत ने शायद जानबूझकर वाइड गेंद फेंकी, जिससे स्कोर बराबर हो गया.

Advertisement

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस गेंद के बाद नाराजगी में हूटिंग की लेकिन रहाणे अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गये. इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने बड़ौदा के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. शाश्वत रावत (33) और कप्तान कृणाल पंड्या (30) खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवा बैठे.

Advertisement

शिवालिक शर्मा (नाबाद 24 गेंद में नाबाद 34) ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का भी जड़ा. मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान तीन दर्शक मैदान में घुस गये लेकिन हार्दिक ने सुरक्षाकर्मियों ये उनसे नरमी से पेश आने को कहा जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे प्रशंसकों ने शोर मचाकर उनका समर्थन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Chess Championship: "शतरंज का अंत..." गुकेश के विश्व विजेता बनने पर पूर्व चैंपियन का चौंकाने वाला बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं..." शुभमन गिल ने गाबा टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025
Topics mentioned in this article