अपने सपने के बारे में बात करते हुए बोले एजाज पटेल- अभी तो काम आधा ही हुआ है

एजाज ने कहा कि मैं आज अपने आप को काफी लकी महसूस कर रहा हूं कि मैं चार विकेट लेकर यहां बैठा हूं, अपने ही देश में , अपने ही शहर में इस तरह के प्रदर्शन से मैं वाकई बेहद खुश हूं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एजाज ने एक ही ओवर में भारत के दो बड़े विकेट निकाले
नई दिल्ली:

मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड (New Zealand) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने कहा की अभी तो आधा ही काम हो पाया है. भारत ने 221 रनों के स्कोर पर चार विकेट खो दिए हैं. चारों विकेट एजाज पटेल के नाम रहे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और ऋद्धिमान साहा अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. 1996 में एजाज का परिवार भारत छोड़कर न्यूजीलैंड गए थे. एजाज उस समय केवल 8 साल के थे अभी एजाज की उम्र 33 साल है.  

आज मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के पहले दिन खेल पूरे दिन नहीं हुआ. बारिश के बाद मैदान गीला था जिसके चलते गेम काफी देर बार शुरू हुआ. एजाज ने  रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि भारत में इस तरह एक पारी में चार विकेट लेना मेरे लिए एक सपना सच होने की तरह है. इस देश को छोड़कर चले जाना और  फिर यहीं वापस आकर चार विकेट लेना मेरे लिए सचमुच बेहद खास है. 

यह पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने ढूंढा हार्दिक, क्रुणाल और ईशान का पुराना VIDEO, आंसू वाले इमोजी के साथ किया शेयर

Advertisement

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो केवल आधा ही काम हुआ है. अभी तो हमने केवल भारत के चार ही विकेट गिराए हैं. मैच काफी बाकी है. एजाज ने एक ही ओवर में भारत के दो विकेट निकालकर एक समय भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: अंपायर के 'गलत फैसले' ने किया विश्व क्रिकेट को हैरान, कोहली ने सिर पकड़ लिया- Video

Advertisement

उस  समय भारत का स्कोर 80 रन पर तीन विकेट हो गया था, लेकिन बाद में मयंक (Mayank Agarwal)  ने अपनी ताकत का जौहर  दिखाया और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है. अब देखना होगा कि यहां से भारत कितना स्कोर आगे लेकर जा सकता है. एजाज ने कहा कि मैं आज अपने आप को काफी लकी महसूस कर रहा हूं कि मैं चार विकेट लेकर यहां बैठा हूं, अपने ही देश में अपने ही शहर में इस तरह के  प्रदर्शन से मैं वाकई बेहद खुश हूं. बता दें कि एजाज अपने करियर का  11वां टेस्ट खेल रहे हैं. कल एक नया दिन होगा और हम फिर से साझेदारी में गेंदबाजी करेंगे. दूसरे दिन के खेल के बारे मे एजाज ने साफ कहा कि हमारा बेहद ही सीधा सा प्लान की है जितने कम स्कोर पर हो सके भारत को रोकना है. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: Mau में दो Bike की टक्कर के बाद चाकूबाजी, दो गुटों में झड़प | Breaking News