Ahmed Shehzad Big Statement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण से ही पाकिस्तान के बाहर हो जाने के बाद वहां के पूर्व क्रिकेटर मौजूदा खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ पर भड़के हुए हैं. इसी कड़ी में ग्रीन टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद ने भी अपनी भड़ास निकाली है. 33 वर्षीय खिलाड़ी का मानना है कि स्पिन गेंदबाज उसामा मीर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में चुना जाना चाहिए था.
29 वर्षीय उसामा मीर ने पाकिस्तान के लिए अबतक 12 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 42.26 की औसत से 15 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. इसके बावजूद हाल के दिनों में उन्हें ज्यादा मौके हासिल नहीं हुए हैं. पिछली बार वह ग्रीन जर्सी में पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 में नजर आए थे. उसके बाद से उन्हें नजरअंदाज ही किया जा रहा है.
मीर को लेकर शहजाद का बड़ा बयान
बहरहाल, शहजाद का मानना है कि 29 वर्षीय स्पिनर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाक टीम में जगह बनाने का हकदार था. खासकर उस स्थिति में जब ग्रीन टीम उम्दा स्पिनरों की कमी से जूझ रही है. जियो न्यूज के एक शो 'हारना मना है' में शहजाद ने कहा, 'जहां तक उसामा मीर का सवाल है, मैं सहमत हूं कि उन्हें शामिल किया जाना चाहिए था.'
न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाक टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तानी टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है. आगामी सीरीज के लिए ग्रीन टीम न्यूजीलैंड पहुंच भी चुकी है. यहां उसे मेजबान टीम के साथ 16 मार्च से 5 अप्रैल के बीच पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. आगामी दौरे के लिए भी उसामा मीर को पाक टीम में शामिल नहीं किया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और उस्मान खान.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान खान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर.