'बॉर्डर पर स्टेडियम...', भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हो सकता है मुकाबला? पाकिस्तानी विराट कोहली ने बताया

Ahmed Shehzad, India Will Never Come To Pakistan: अहमद शहजाद का कहना है कि अब भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके अलावा उन्होंने एक सुझाव का जिक्र किया है. जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ahmed Shehzad

Ahmed Shehzad, India Will Never Come To Pakistan: पाकिस्तानी 'विराट कोहली' अहमद शहजाद ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल में आयोजित होने के फैसले के बाद बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि हाइब्रिड मॉडल पर सहमती जताकर पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका गंवा दिया है. अब शायद ही भारतीय टीम कभी पाकिस्तान के दौरे पर आए.

33 वर्षीय शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के पास टीम इंडिया की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था. सभी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था कि 2025 में पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगी. आईसीसी अपनी जुबान से पीछे नहीं हट सकता था. मेरे हिसाब से पीसीबी ने एक सुनहरा मौका गंवा दिया है. अब शायद ही कभी टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर आएगी. इसे भूल जाना ही सही है. टीम इंडिया को पाकिस्तान में लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी टूर्नामेंट था.'

यही नहीं बातचीत के दौरान अहमद शहजाद ने दोनों देशों के बीच मैच आयोजन कराने का एक विचित्र सलाह भी दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने एक पॉडकास्ट किया था, जहां सीमा रेखा पर एक स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया था. स्टेडियम का एक गेट भारत की तरफ, जबकि दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ खुलेगा. दोनों देशों के खिलाड़ी अपनी-अपनी गेट की तरफ एंट्री लेंगे और खेलेंगे. हालांकि, तब भी बीसीसीआई और उनकी मौजूदा सरकार की तरफ से समस्याएं ही रहेंगी जब उनके खिलाड़ी हमारे खिलाफ मैदान में उतरेंगे.'

यह भी पढ़ें- एलन बॉर्डर ने की भविष्यवाणी, बताया रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री
Topics mentioned in this article