Ahmed Shehzad Big Statement: बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही टेस्ट मुकाबले में मुंह की खाने के बाद मसूद एंड कंपनी की अपने ही देश में जमकर किरकिरी हो रही है. पूर्व क्रिकेटर लगातार मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी विराट कोहली नाम से मशहूर अहमद शहजाद ने भी मसूद एंड कंपनी को जमकर लताड़ लगाई है. उनका कहना है कि पाकिस्तानी आवाम ग्रीन टीम से अब इतना ऊब चुकी है कि उनके मैच शुरू होते ही लोग अपना टीवी बंद कर दे रहे हैं.
32 वर्षीय शहजाद ने टीम के मौजूदा कप्तान शान मसूद को अपना जमकर निशाना बनाया है. उनका कहना है कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने तो निराश किया ही है, लेकिन मसूद की कप्तानी भी रावलपिंडी टेस्ट में काफी खराब रही. उनकी अगुवाई में कोई स्पार्क नजर नहीं आ रहा था. मसूद को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैदान में उन्हें करना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर की माने तो जब टीम के कप्तान को कुछ पता ही नहीं होगा तो वह अपने साथियों से कैसे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवा पाएंगे. शहजाद ने कहा, ''अब पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो लोग अपनी टीवी बंद कर देते हैं. ये मैं पाकिस्तान के हालात बयां कर रहा हूं. अगर आप अवाम के लोगों की सुनेंगे तो आपको समझ में आएगा कि लोग आपके बारे में क्या बातचीत कर रहे हैं.''
शहजाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''पाकिस्तान के आप कप्तान हैं. मगर आपका विजन ही समझ में नहीं आ रहा है. पिच को आप पढ़ नहीं पा रहे हैं. स्पिनर्स को आपने मौका नहीं दिया और हार के बाद अब बहाने बना रहे हैं. मैच के दौरान आपके अंदर कोई लीडरशिप वाली क्वालिटी नहीं दिखी.''
पाकिस्तानी विराट कोहली के मुताबिक, ''हम समझते हैं कि मुकाबले के दौरान गेंदबाज और बल्लेबाज कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए, लेकिन कप्तान के रूप में आप भी पैमानों पर कुछ खास नहीं उतर सके. टेस्ट मैच के दौरान बहुत कुछ करने को होता है, लेकिन उसके लिए जानकरी तो होनी चाहिए. जब आपको खुद जानकारी नहीं है तो आप अपने साथी खिलाड़ियों से क्या उम्मीद कर सकते हैं.''
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, जिसने भारत को डराया, उसे बनाया गुरु, जानें टाम इंडिया के लिए कितना बड़ा खतरा