पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अरशद नदीम के ऊपर पैसों की बौछार

Ahmed Shehzad announced to give 1 million to Arshad Nadeem: पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने अरशद नदीम को 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपया देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arshad Nadeem

Ahmed Shehzad announced to give 1 million to Arshad Nadeem: अरशद नदीम के पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद पाकिस्तानी सरकार उनके ऊपर मेहरबान हो गई है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज शरीफ ने उन्हें 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. यही नहीं मरियम ने ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि नदीम के गृहनगर खानेवाल में एक स्पोर्ट्स सिटी बनाई जाएगी. जहां पाकिस्तान के युवा एथलीट शिरकत करेंगे. 

पंजाब सरकार ही नहीं पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी नदीम को 1 मिलियन की धनराशि देने की घोषणा की है. दिग्गज क्रिकेटर ने अपना एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए अरशद नसीम की जमकर सराहना की है. इस वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा, ''अहमद शहजाद फाउंडेशन और रेपोटाज ग्रुप की तरफ से 1 मिलियन का छोटा सा तोफा आपको जरुर देंगे.''

यही वीडियो के दौरान शहजाद ने नदीम के सफर में आने वाली कठिनाइयों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'अरशद नदीम आपको बहुत-बहुत मुबारक हो. जिस तरह से आपने अपना दृढ़ संकल्प शो किया और पिछली बार मुलाकात के दौरान अपनी कठिनाओं के बारे में चर्चा की. मैंने कहा था आप गोल्ड मेडल जीतेंगे. वही हुआ है.''

शहजाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, '' पिछले 40 सालों में अपने पहले पाकिस्तानी बन गए हैं जिन्होंने हमें गोल्ड मेडल दिलवाया है. आपने भाला फेंक में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. यह अमेजिंग है. सारे पाकिस्तानी आप नाज कर रहे हैं. हम सबको आपसे सिखने की जरूरत है. जैसे आपने सीमित संसाधनों के बावजूद करके दिखाया है.''

यह भी पढ़ें- Arshad Nadeem: कारों का हॉर्न, 5 करोड़ नकद इनाम, नदीम की मां ने कहा, ''बड़ा जश्न मनाया जाएगा''

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun Stampede Case: Allu Arjun का Political Connection, क्यों Revanth Reddy जोड़ रहे हैं Chiranjeevi का नाम?
Topics mentioned in this article