'83 Movie' देखने के बाद विराट कोहली ने किया रिएक्ट, बोले- उस ऐतिहासिक पल को..'

83 फिल्म को देखने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट किया है और इसपर रिएक्ट करते हुए अपनी बात लिखी है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

83 फिल्म देख भावुक हुए विराट कोहली

1983 विश्व कप विजय गाथा पर बनी  फिल्म '83' (83 Movie )  रिलीज हो गई है. कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में एक्टर रणवीर सिंह हैं. 83 फिल्म को देखने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट किया है और इसपर रिएक्ट करते हुए अपनी बात लिखी है. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित क्षण को दोबारा इससे बेहतर तरीके से नहीं जीया सकता था,  एक काल्पनिक रूप से बनाई गई फिल्म जो आपको 1983 में विश्व कप की घटनाओं और भावनाओं में डुबो देती है, शानदार प्रदर्शन भी..'

रणवीर सिंह ने बताया, कपिल देव के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करने में 3 से 4 महीने लगे, देखें Video

विराट ने अपने ट्वीट में रणवीर सिंह की भी तारीफ की और साथ ही निर्देशक कबीर खान को भी शानदार फिल्म बनानें के लिए बधाई दी है. बता दें कि इस समय कोहली साउथ अफ्रीका में हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को शुरू होगा. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी.

U19 एशिया कप में नए 'मलिंगा' ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों का किया बुरा हाल, देखकर चौंक जाएंगे- Video 

फिल्म 83 में दिखेगा ऐतिहासिक पल

बता दें कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में कपिल देव की वह ऐतिहासिक पारी भी दिखाई देगी जिसका कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है. दरअसल जिस दिन यह मैच हो रहा था उस दिन बीबीसी के कर्मचारी हड़ताल पर थे. ऐसे में उस मैच की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब रणवीर सिंह की इस 83 फिल्म में वह ऐतिहासिक मैच की झलक दिखाई देगी, जिसकी खूब बातें हो रही है. 

Advertisement

फाइनल में भारत ने 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को हराया था
1983 के विश्व कर फाइनल में भारत ने 2 बार के विश्वविजेता वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा दिया था. भारत की उस ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ विश्व क्रिकेट में भारत की पहचान हुई बल्लि उस जीत के बाद से भारतीय क्रिकेट का नया युग शुरू हुआ था.  भारतीय टीम 1983 में अंडरडॉग के रूप में इंग्लैंड गई थी. इसके बाद वहां जाकर कपिल देव की कप्तानी में भारत  विश्व विजेता बना था. 
 

Topics mentioned in this article