लॉर्ड्स में जीत के बाद KL Rahul ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा -'हमारे पीछे पड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, सभी 11 मिलकर..'

लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भारत ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 151 रन से जीत हासिल करने में केएल राहुल (KL Rahul) का अहम योगदान रहा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केएल राहुल ने इंग्लैंड खिलाड़ियों पर दिया बयान

लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भारत ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 151 रन से जीत हासिल करने में केएल राहुल (KL Rahul) का अहम योगदान रहा. राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाए और टीम के स्कोर को 364 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई., केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. एक तरफ जहां राहुल का शतक काफी अहम रहा तो वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच नाबाद 89 रन की साझेदारी से मैच में नाटकीय मोड़ देखने को मिले और भारत ने लंच के बाद इंग्लैंड को 120 रन पर आउट कर 151 रन की जीत दर्ज की. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्म पल भी देखने को मिले, जिसने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. ऐसे में केएल राहुल ने इस बारे में बात की औऱ कहा कि, यदि आप हमारे एक खिलाड़ी के पीछे पड़ते हैं तो सभी ग्यारह आपपर टूट पड़ेंगे.

ICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप पूरे Schedule का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

राहुल ने कहा कि हमें मज़ाक करने से ऐतराज नहीं है, लेकिन अगर आप हमारे किसी खिलाड़ी के पीछे जाते हैं तो सभी ग्यारह एकजुट होकर आपके पीछे लग जाएंगे. केएल राहुल ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच जोश ने हमारे गेंदबाजों को भी अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए उकसाया. 

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए कहा, केएल राहुल ने पहली पारी में 250 गेंदों में 129 रनों की शानदार पारी खेली और भारत के लिए 364 रन का कुल स्कोर बनाया. राहुल ने अपनी सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ 126 रन जोड़े,  फिर अपने कप्तान विराट कोहली के साथ 117 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 42 रन बनाए. राहुल ने लॉर्ड्स में शतक को लेकर बात की औऱ कहा कि 'मैं हर सुबह लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड देख रहा हूं कि क्या उन्होंने मेरे नाम को स्थायी रूप से रखा है या नहीं.'

Advertisement

लॉर्ड्स में जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेटर हुए इमोशनल, ट्वीट के जरिए शेयर की दिल की बात

Advertisement

राहुल ने कहा कि वास्तव में खुशी है कि मेरे शतक ने भारत की जीत के लिए दरवाजे खोले, ओपनर ने कहा कि मुझे अच्छी बल्लेबाजी करनी थी और टीम के लिए अच्छा पऱफॉर्मेंस करके बेहद ही खुश हूं.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhujangasana: मांसपेशियों को मजबूत और पाचन क्रिया बेहतर करता है | Yoga | Fit India | NDTV India