लॉर्ड्स की ऐतिहासित जीत के बाद विराट ने शमी-बुमराह की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- श्रेय उन्हें ही जाता है

विराट कोहली (Virat kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स (Lords) में खेले गये दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मिली 151 रन से जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए सोमवार को यहां कहा कि मोहम्म्द शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच दूसरी पारी में नौवें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिये जीत का माहौल तैयार किया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
शमी और बुमराह को कोहली ने दिया लॉर्ड्स में जीत का श्रेय

IND vs ENG, 2nd Test:  भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स (Lords) में खेले गये दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मिली 151 रन से जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए सोमवार को यहां कहा कि मोहम्म्द शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच दूसरी पारी में नौवें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिये जीत का माहौल तैयार किया. भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर उसकी पूरी टीम 120 रन पर आउट किया.  कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे पूरी टीम पर गर्व है. पिच से पहले तीन दिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली लेकिन हमने अपनी रणनीति अच्छी तरह से लागू की। दूसरी पारी में जसप्रीत और बुमराह ने जिस तरह से दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी की वह बेजोड़ था. यहीं से माहौल बना जिससे हमें आगे मदद मिली.

लॉर्ड्स की ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली ने तोड़ा क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘निचले क्रम के बल्लेबाजों को ऐसी साझेदारी करने के अधिक मौके नहीं मिलते और जब भी हम सफल रहे हैं तब हमारे निचले क्रम ने अपना योगदान दिया. कोहली ने कहा कि टीम समझती थी कि 60 ओवर में 272 रन बनाना मुश्किल होगा लेकिन 10 विकेट लिये जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हम 10 विकेट ले सकते हैं। मैदान पर थोड़े तनाव ने हमें प्रेरित किया. हम शमी और बुमराह का हौसला बढ़ाना चाहते थे और इसलिए हमने उन्हें नयी गेंद सौंपी। उन्होंने हमें तुरंत विकेट भी दिलाये. भारत की यह लार्ड्स में तीसरी जीत है.

इससे पहले उसने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यहां जीत दर्ज की थी। कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे। 
कोहली ने कहा, ‘‘मैं 2014 में धोनी भाई के साथ उस टीम का हिस्सा था लेकिन आज 60 ओवरों में जीत हासिल करना लाजवाब था। मोहम्मद सिराज पहली बार लॉर्ड्स पर खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. भारतीय प्रशंसकों के लिए इस जीत से शानदार उपहार कुछ और नहीं हो सकता. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों के अनुसार नहीं खेल पायी लेकिन साथ ही अगले मैचों में वापसी करने का वादा किया.

Advertisement

Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली

रूट ने कहा, ‘‘हम इस तरह की परिस्थितियों का सही तरह से सामना नहीं कर पाये लेकिन अभी इस सीरीज में काफी क्रिकेट खेली जानी है और हम वापसी करेंगे। कप्तान के तौर पर मैं जिम्मेदारी लेता हूं. हमने गलतियां की लेकिन जीत का श्रेय उन्हें (भारत) जाता है. ''उन्होंने कहा, ‘‘ एक टीम के तौर पर हमने पांच मैचों की श्रृंखला पहले भी खेली है और हम वापसी कर सकते हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को उनके पहली पारी के शतक के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे उन्होंने अपना नाम लार्ड्स की सम्मान पट्टिका पर भी अपना लिखवा दिया है. 

Advertisement

राहुल ने कहा, ‘‘मैं उस बोर्ड को रोज देख रहा हूं कि क्या उन्होंने मेरा नाम लिख दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें अच्छी शुरुआत देनी थी.पहली पारी में 350 से अधिक रन बनाना जरूरी था और हमने वही किया. हम आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL Auction 2025: Rishabh Pant से लेकर Jos Buttler तक, सभी 12 Marquee Player इन टीमों में पहुंचे