देश के सुप्रसिद्ध गायक केके का ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्रिकेट से भी गहरा नाता था. उनकी अचानक निधन की खबर ने पूरे हिंदुस्तान को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है किसी को भी यकीन नहीं हुआ. इसी कड़ी में क्रिकेट जगत के मौजूदा एवं कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
देखें VIDEO( Credit- Arun R)
कृष्ण कुमार कुन्नथ जो केके के नाम से प्रसिद्ध थे उनका क्रिकेट के प्रति प्यार उनके गाने से देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. क्रिकेट वर्ल्डकप 1999 के लिए एक वर्ल्डकर थीम सॉग पर उन्होंने अपनी आवाज दी थी. जिन्होंने उस विश्वकप को नजदीक से देखा था उनकी यादें इस गाने को सुनते ही ताजा हो जाएंगी. 'देखो-देखो, देखो-देखो जोश ऑफ इंडिया' नाम से इस गाने को केके ने गाया था.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: रोहित ने गावस्कर को गलत साबित किया, तो बना मजाक, Viral हुआ old Video
वीडियो में बहुत से क्रिकेट से सीन नजर आ रहे हैं. वर्ल्डकप कप टीम के कई खिलाड़ी भी इस गाने में दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में उस वक्त के मशहूर खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी दिखे थे. इस विश्वकप में सर्वाधिक रन भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (461) के नाम थे. विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया रही थी और लॉस क्लूजनर को इस वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.