शोर मचने के बाद नए PCB चीफ ने Asia Cup को लेकर सुर बदला, अब जका अशरफ बोले कि...

नए PCB मुखिया जका अशरफ ने नजम सेठी के जाने के 48 घंटे के बाद यह कहकर तूफान खड़ा कर दिया था कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल पसंद नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पीसीबी के नए चीफ जका अशरफ
नई दिल्ली:

बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष जका अशरफ के एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को खारिज किए जाने और पूरा टूर्नामेंट खुद पाकिस्तान द्वारा आयोजित करने की बात ने खासा विवाद खड़ा कर दिया है. एसीसी ने इस टूर्नामेंट की मेजाबनी संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी थी. इसके तहत श्रीलंका को 13 और पाकिस्तान को 9 मैच आयोजित करने हैं, लेकिन वर्तमान पीसीबी बॉस को यह फॉर्मूला रास नहीं आया. और उन्होंने गद्दी  संभालने के तुरंत बाद ही इस मॉडल को खारिज कर दिया, जिसके बाद खासी प्रतिक्रिया फैंस की ओर से देखने को मिली है, तो बीसीसीआई भी असमंजस में है. बहरहला, अब अशरफ ने अपनी टोन में नरमी लाते हुए कहा कि फैसला उनके आने से पहले ही लिया जा चुका है, तो वह अब इस बाबत ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. 

जका अशरफ ने एक भारतीय वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मेरी निजी राय में पूरा हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के आर्थिक हित में नहीं है. और मुझे यह बिल्कुल भी  पसंद नहीं आया. उन्होंंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो पीसीबी को यह टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने के लिए जोर देना चाहिए था. नए पीसीबी बॉस ने कहा कि टूर्नामेंट का बड़ा हिस्सा श्रीलंका में आयोजित हा रहा है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से में सिर्फ चार ही मैच आए हैं. और यह बात हमारे देश के हित में नहीं है.  

अशरफ ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह एशिया कप को लेकर पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बीच पहले से ही हो चुके अनुबंध को बाधित करने का प्रयास नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बाबत फैसला पहले ही हो चुका है. और हमें इस फैसले के साथ ही जाना होगा. उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लेकर मैं कोई बाधा नहीं डालूंगा और न ही मेरा ऐसा कोई इरादा है. मैं हो चुके फैसने के प्रति सम्मान दिखाने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है, लेकिन आगे बढ़ते हुए हम  जो भी फैसला लेंगे, वह पूरी तरह से देश के हित में होगा. 

Advertisement

इससे पहले बुधवार को विवाद हो गया था, जब नजम सेठी के अध्यक्ष पद से विदा होने के 48 घंटे के भीतर ही नए बॉस जका अशरफ ने यह कहकर मामले को तूल दे दिया था कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल पसंद नहीं है. और वह इसे पूरी तरह खारिज करते हैं. और जब बात आगे बढ़ी, तो भारतीय फैंस ने भी इस पर तीखा  रिएक्ट किया कि यह आखिर क्या मजाक बना रखा है. बहरहाल, अब जका ने स्थिति साफ कर दी है कि उन्हें इसी मॉडल के साथ ही आगे बढ़ना होगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: शुरू हो गई जंग की तैयारी... Dal Lake में ऐसे बचाई गई जान | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article