आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग दो 2019-23 (ICC Cricket World Cup League Two 2019-23) के दौरान 21 मार्च को दुबई में खेले गए नेपाल और यूएई के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. नेपाल के खिलाफ मैच में यूएई को 99 रनों से शानदार जीत मिली. इसी मैच के दौरान यूएई के बल्लेबाज रोहन मुस्तफा (Rohan Mustafa) 60 रन बनाकर नेपाल के गेंदबाज सोमपाल कामी (Sompal Kami) की गेंद पर बोल्ड हो गई. इसके बाद मैदान पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. हुआ ये कि 46वें ओवर की चौथी गेंद पर कामी ने अपनी बेहतरीन गेंद पर रोहन मुस्तफा को बोल्ड कर दिया. बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज मुस्तफा वापस मुड़कर पवेलियन जाने लगे, वहीं गेंदबाज कामी ने विकेट का जश्न मनाना शुरू किया और तेजी से दौड़कर बल्लेबाज के निकट पहुंचे और बैटर को पीछे से जोरदार मुक्का पीठ पर जड़ दिया. इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान रह गया. लेकिन तभी गेंदबाज और बल्लेबाज हंसने लगे. झूलन गोस्वामी ने 'लॉलीपॉप यॉर्कर' से बांग्लादेशी बैटर को किया कंफ्यूज, खड़े- खड़े हो गई बोल्ड- Video
इस घटना को देखकर कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर में गेंदबाज ने बल्लेबाज को मारा फिर भी बैटर ने इसपर कोई आपर्ति नहीं जताई और हंसते हुए पवेलियन की ओर चलता रहा. आखिर में माजरा क्या है. फैन्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहे. लेकिन अब यूएई के बैटर मुस्तफा ने ट्वीट कर उस घटना पर अपनी बात लिखी.
पाक गेंदबाज ने AUS बल्लेबाज का तोड़ा डिफेंस, सिर झुकाकर भागा पवेलियन- Video
उन्होंने लिखा, 'वह मेरा भाई है मेरा विश्वास करो मैं उसकी सफलता पर खुश हूँ. दरअसल राज की बात ये है कि मुस्तफा और नेपाली गेंदबाज कामी दोनों अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में मैच के दौरान कामी ने दोस्त के नाते मुक्का जड़ अपनी फ्रेंडशिप का इजहार किया था. इस बड़े दिग्गज की कप्तानी में खेलना चाहते हैं राशिद खान, IPL के आगाज से पहले बोले
मैच की बात करें तो यूएई ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए थे जिसके बाद नेपाल की टीम 35.1 ओवर में केवल 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. यूएई के जुनैद सिद्दीकी ने 4 विकेट हासिल किए.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव