दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय इलेवन सामने आने के बाद दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बहुत ही ज्यादा खफा था. शास्त्री का साफ कहना था कि इस मैच के लिए वॉशिंगट सुंदर को इलवेन में शामिल किया जाना चाहिए था. पूर्व ऑलराउंडर ने साफ कहा था कि इस टेस्ट में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की कोई उपयोगिता नहीं है. और आखिर में यह विशाखापट्टनम में पूरी तरह सही भी साबित हुई. पहली पारी में जहां एक छोर पर बुमराह ने छह विकेट चटकाए, तो फेंके सात ओवरों में मुकेश की झोली खाली रही, तो दूसरी पारी के शुरुआती स्पेल में कप्तान रोहित ने उनसे दो ही ओवर फिंकवाए. मतलब शास्त्री की बात दो सौ फीसद सही साबित हुई कि आखिरकार मुकेश कुमार को इलेवन में क्यों शामिल किया गया. साफ है कि अगर वॉशिंगटन होते, तो दोनों ही डिपार्टमेंट में और मजबूत मिलेगी. बहरहाल, मुकेश के मैच के हालात को फैंस ने पूरी तरह से नोटिस किया. और सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा देखने को मिला. आप खुद देखें.
यह भी देखें:
IND vs ENG 2nd Test: बुमराह ने इनके नाम किया अपना 6 विकेट हॉल, फैंस का जीता दिल
यह आलोचना और मजे लेना का मॉडर्न अंदाज है. मनोरंजन भी इसमें छिपा होता है
बाप रे बाप !
कुछ भी...कुछ भी..हद है भाई
यह भी एक मीम है