अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 65/5 अफगानिस्तान|

9.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

9.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

अगले बल्लेबाज़ कौन? कप्तान नबी आये हैं...

9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट फखर जमान बोल्ड इमाद वसीम| सॉफ्ट डिसमिसल!! एक और झटका अफगानिस्तान को लगता हुआ यहाँ पर| 15 रन बनाकर जानत भी लौटे पवेलियन| दूसरी सफलता इमाद के खाते में गई| एक बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन मिस टाइम हुए| हवा में खिल गई गेंद जहाँ से कैच को लपका गया| अफगानिस्तान पूरी तरह से अपनी ले खोटी हुई| 64/5 अफगानिस्तान|

8.6 ओवर (4 रन) चौका! एक भरसक प्रयास फील्डर द्वारा लेकिन गेंद को रोक दिया गया| लेग साइड पर डाली गई गेंद को पुल कर दिया था जहाँ से गेंद को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे फील्डर|

8.5 ओवर (0 रन) स्वीप किया इस गेंद को लेग साइड पर जहाँ से फील्डर ने इसे रोक दिया|

8.4 ओवर (0 रन) इस बार समझदारी के साथ गेंद को ऑफ़ साइड पर डिफेंड किया| कोई रन नहीं|

8.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने फुल टॉस को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

8.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

7.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ़ें लेग बाउंड्री पर एक भरसक प्रयास ने चौका बचाया| दो ही रन मिले|

7.5 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बैक फुट से फाइन लेग पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.2 ओवर (0 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को काफी लेट खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए| कोई रन नहीं| 51/4 अफगानिस्तान|

6.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

6.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर| कट करते हुए बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल किये|

6.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

5.6 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| हालांकि पॉइंट फील्डर ने वहां पर हाथ लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन असफल हुए और चौका मिल गया| 6 के बाद 49/4 अफगानिस्तान|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

5.4 ओवर (1 रन) 1 रन, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

5.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, फ्री हिट पर रन नहीं दिए बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| बेहतरीन यॉर्कर डाला जिसपर बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर सके| कोई रन नहीं हुआ|

5.3 ओवर (1 रन) अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| ओह ये तो नो बॉल हो गई|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!! दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|

नजीबुल्लाह जाद्रान अब उतरेंगे...

5.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर अफानिस्तान टीम को लगता हुआ| हसन अली को पहली ही गेंद पर मिली विकेट| रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को पुल शॉट लगाने गए| बॉल उछाल के साथ बल्ले पर आई और स्टीकर के पास लगाकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद बाबर आज़म जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 39/4 अफगानिस्तान|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कई शहरों के लिए Flights रद्द |Jammu |Leh | IndiGo |Spice Jet |Breaking