Glenn Maxwell: ग्लेंन मैक्सवेल रिकार्ड्स की बारिश कर रचेंगे इतिहास, अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में बन रहा ये संयोग

AFG vs AUS Champions Trophy 2025: यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होगा और सेमीफाइनल में जगह के लिए दोनों टीमें जोर लगाएंगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glenn Maxwell Records AFG vs AUS Champions Trophy 2025

Glenn Maxwell Records AFG vs AUS Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जोर लगा रही हैं, जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. हाल ही में ICC इवेंट्स में इन दोनों टीमों के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं, जिससे इस मुकाबले में और भी रोमांच देखने को मिला है. 2023 के पुरुष क्रिकेट विश्व कप में ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. पिछले साल के पुरुष टी20 विश्व कप में भी अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद, अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. 

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 में से 4 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2023 के वनडे विश्व कप में हुआ था, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रन की रिकॉर्ड पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से उबारते हुए जीत दिलाई थी. अब, दोनों टीमों के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले, कुछ रिकॉर्ड जो इस मुकाबले में बन सकते हैं.

Advertisement

1. *हशमतुल्लाह शाहिदी* अफगानिस्तान के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने अब तक 89 मैचों में 2415 रन बनाए हैं और अगर वह 10 रन और बनाते हैं, तो वह असगर अफ़गान को पीछे छोड़ सकते हैं.

Advertisement

2. *मोहम्मद नबी* लिस्ट ए क्रिकेट में आउटफील्ड में 100 कैच लेने के करीब हैं. उनके पास अब तक 99 कैच हैं और वह इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक कैच दूर हैं.

Advertisement

3. *इब्राहिम जादरान* लिस्ट ए क्रिकेट में 250 चौके और 50 छक्के लगाने का लक्ष्य रख रहे हैं. उनके पास अब तक 249 चौके और 49 छक्के हैं. 

Advertisement

4. *अजमतुल्लाह ओमरजई* 1000 वनडे रन बनाने के करीब हैं. उनके पास अब तक 966 रन हैं और वह इस आंकड़े को पार करने के लिए 34 रन और बनाते हैं तो वह अफगानिस्तान के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 1000 रन बनाए हैं.

5. *लिस्ट ए क्रिकेट में शाहिदी के 3500 रन बनाने का लक्ष्य है.* वह अब तक 3455 रन बना चुके हैं और 45 रन और बनाकर यह मील का पत्थर हासिल कर सकते हैं.

6. *शाहिदी के पास वनडे में 2500 रन बनाने का मौका है.* उन्हें इसके लिए 85 रन की जरूरत है और वह अफगानिस्तान के चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं जिन्होंने 2500 रन बनाए हैं.

7. *ग्लेन मैक्सवेल* इस मैच में तीन बड़े मील के पत्थर हासिल करने की कोशिश करेंगे. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन बनाने से सिर्फ 14 रन दूर हैं, वनडे में 4000 रन से 17 रन दूर हैं और वह 300 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने के करीब हैं, उनके पास अब तक 298 छक्के हैं. 

Featured Video Of The Day
Trump vs Zelenskyy: White House में मुलाकात बदली जुबानी जंग में, Russia Ukraine War पर तीखी बहस