Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान में हालात चाहें कुछ भी हों, लेकिन इससे उसके खिलाड़ियों की मनोदशा पर कोई असर नहीं पड़ता. खिलाड़ी अपना काम अपने ही अंदाज में कर रहे हैं. और कुछ ऐसी कारनामा एक बार किया है उसके विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz). शारजाह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Afg vs Sa 2nd ODI) में गुरबाज के बल्ले का कहर अफ्रीकी गेंदबाजों पर जमकर टूटा. और उन्होंने 110 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छ्ककों से 105 रन की पारी खेली और इसी के साथ ही उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया, जो आगे किसी भी अफगानिस्तानी बल्लेबाज के लिए अपने आप में एक बड़ा चैलेंज होगा.
अब कौन निकलेगा रहमनुल्लाह से आगे
अफगानी विकेटकीपर ने 107 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों से शतक पूरा किया. गुरबाज ने मार्करम की गेंद पर स्कवॉयर लेग से स्वीप जड़कर शतक पूरा किया. यह गुरबाज का सातवां शतक रहा. और इसी के सात ही वह वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इस शतक से पहले वह मोहम्मद शहजाद के साथ छह शतकों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे. शहजाद तो लंबे समय से टीम से बाहर हैं. ऐसे में अब फैंस की नजर इसी पर रहेगी कि अब वह अफगानी कौन होगा, जो शतकों के मामले में गुरबाज से आगे निकलेगा.
नीलामी में इस बार बरसेगा पैसा!
रहमनुल्लाह साल 2023 में पहली बार केकेआर से जुड़े थे. तब कोलकाता ने उन्हें सालाना पचास लाख रुपये की कीमत पर खुद से जोड़ा था, तो इस साल वह इसी फीस पर बतौर रिप्लेसमेंट के रूप में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े. निश्चित रूप से वह काबिलियत को देखते हुए कहीं ज्यादा रकम पाने के हकदार थे. गुरबाज की यूएसपी यह है कि वह विकेटकीपिंग करने के साथ ही पारी की शुरुआत करते हैं, आतिशी बल्लेबाजी करते हैं. मतलब वह कप्तान को ओपनिंग करके अतिरिक्त विकल्प प्रदान करते हैं. बात एकदम साफ है कि इस साल के आखिरी या अगले साल की शुरुआत में होने वाली मेगा ऑक्शन में गुरबाज पर झमाझम पैसा बरसने जा रहा है.