WBBL 2025: जीत के लिए 13 बॉल पर चाहिए थे 3 रन...तभी फिर अंपायर ने कर दिया मैच रद्द, फैसले से मचा बवाल

विमेंस बिग बैश लीग 2025-26 के 27वें मुकाबले में अंपायर के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. अंपायर का यह फैसला इतना चौंकाने वाला था कि ना सिर्फ टीम हैरान रह गई बल्कि कमेंटेटर ने "खेल के लिए शर्मिंदगी" बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Adelaide Strikers vs Sydney Thunder: जीत के लिए 13 बॉल पर चाहिए थे 3 रन...तभी फिर अंपायर ने कर दिया मैच रद्द
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विमेंस बिग बैश लीग 2025-26 के एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
  • मैच रद्द होने के समय सिडनी थंडर को जीत के लिए 13 गेंदों में केवल 3 रन चाहिए थे और वे विजयी स्थिति में थे.
  • फोबे लीचफील्ड ने नाबाद 38 रन बनाए और थंडर ने 2.5 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Adelaide Strikers vs Sydney Thunder Match abandoned: विमेंस बिग बैश लीग 2025-26 का 27वां मुकाबले शुक्रवार (28 नवंबर) को एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स-सिडनी थंडर के बीच खेला गया. अंपायर्स ने बूंदाबांदी के चलते मैच को रद्द करने का फैसला लिया. हालांकि, अंपायर के इस फैसले से बवाल मच गया. क्या टीम और क्या कमेंटेटर, सभी इस फैसले से हैरान रह गए क्योंकि सिडनी थंडर जीत के करीब थी और लेकिन अंपायर ने उनसे यह जीत छीन ली. जब अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया, तब सिडनी थंडर को जीत के लिए 13 गेंदों में सिर्फ 3 रन की जरूरत थी. 

सिडनी थंडर को जीत के लिए पांच ओवर में 46 रन बनाने थे. फोबे लीचफील्ड की 15 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी से थंडर ने 2.5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे. इस दौरान लगातार हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. लेकिन जब लग रहा था कि सिडनी थंडर जीत जाएगी, तभी  अंपायरों ने अचानक से मैच को रद्द करने का फैसला लिया. अंपायर के इस फैसले से थंडर कैंप हैरान रह गया. मुकाबले के रद्द होने के बाद लीचफील्ड ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा,"निराश हूं." "यह शर्म की बात है. यह बहुत निराशाजनक है." 

हालांकि, एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने कहा कि अंपायरों ने एक कठिन फैसला लिया.  मैक्ग्रा ने कहा,"कठिन फैसला. बारिश कम हो गई लेकिन गेंद फिसलन भरी थी, अंपायरों ने फैसला लिया." मैच से पहले लगातार हो रही थी.

मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश हो रही थी. एक बार जब बारिश रुकी और अंपायरों ने खेल जारी करने का फैसला लिया, तो मैच 5 ओवरों का हुआ. लॉरा वोल्वार्ड्ट की 13 गेंदों में 22 रनों की पारी के दम पर स्ट्राइकर्स ने पांच ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बनाए. वोल्वार्ड्ट ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और दो चौके लगाए. जबकि कप्तान मैक्ग्रा ने छह गेंदों में नाबाद 12 रनों की पारी खेली. थंडर के पांच गेंदबाजों ने एक ओवर डाला, जिसमें शबनीम इस्माइल (6 रन देकर 1) और लुसी फिन (12 रन देकर 1) विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं.

इसके जवाब में लीचफील्ड ने शुरुआत से ही आक्रमक रूख अपनाया. उन्होंने थंडर को जीत के शिखर पर पहुंचा दिया था. रन चेज़ की शुरुआत शानदार रही और शुरुआती ओवर में 13 रन बटोरे. पहले ओवर के बाद बूंदाबांदी होने लगी. लीचफील्ड ने इसके बाद दूसरे ओवर में लगातार चार चौके जड़े. दो ओवर के बाद थंडर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन हो गया था.

Advertisement

लेकिन इसके बाद सिर्फ 5 गेंद और फेंकी गईं. जब मैच रद्द हुआ तो थंडर ने 43 रन बना लिए थे. लीचफील्ड ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली. मैच रद्द होने पर मैदान पर मौजूद कमेंटेटर ने इसे "खेल के लिए शर्मिंदगी" बताया. प्रसारणकर्ता की मानें तो जब मैच रद्द हुआ था, उस समय पहले के मुकाबले बूंदाबांदी हल्की हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 18 साल में ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, रोहित भी छूटे पीछे

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Imran Khan की खबर पर Pakistan नेता दे रहे थे 'ज्ञान', Anchor ने बखिया उखेड़ दी!
Topics mentioned in this article