Adam Milne Ruled Out Of PSL 2025: देश में जहां आईपीएल का धमाल मचा हुआ है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग की धूम मची हुई है. पीएसएल 2025 के 15 मुकाबले ही बीते हैं कि बीच टूर्नामेंट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कराची किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने शेष बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने घुटने में आई चोट की समस्या के बाद यह निर्णय लिया है.
एडम मिल्ने पीएसएल 2025 में कराची किंग्स की टीम का हिस्सा थे. विजडन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडम मिल्ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें पीएसएल के 10वें सीजन से बाहर होना पड़ा है.
टूर्नामेंट से बाहर होने से पूर्व उन्होंने कराची की तरफ से कुल दो मैचों में हिस्सा लिया था. इस दौरान उनकी रिकवरी प्रक्रिया पर सबकी नजर बनी हुई थी. मगर मेडिकल टीम के साथ चर्चा करने के बाद आखिरकार मैनेजमेंट इस नतीजे पर पहुंचा कि वह जारी सीजन में आगे भाग नहीं ले पाएंगे.
अब जबकि एडम मिल्ने पीएसएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान के अंडर-19 टीम के कप्तान साद बेग को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है.
आपको बता दें कि साद बेग की गिनती मौजूदा समय में पाकिस्तान के होनहार बल्लेबाजों में की जाती है. युवा बेग बाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग करने में भी माहिर हैं.
पीएसएल 2025 के लिए कराची किंग्स की टीम:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), अब्बास अफरीदी, जेम्स विंस, हसन अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मोहम्मद इरफान खान, आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, टिम सेफर्ट, जाहिद महमूद, मीर हमजा, फवाद अली, रियाजुल्लाह, ओमैर बिन यूसुफ, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, साद बेग , बेन मैकडरमोट और मिर्जा मामून.
यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ के साथ कौन है यह युवा स्टार? जो आईपीएल 2025 में CSK के लिए मचा रहा है धूम