IND vs ENG: एडम गिलक्रिस्ट ने इन दो खिलाड़ियों को बताया लिमिटेड ओवर का विस्फोटक बल्लेबाज़, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Adam Gilchrist on Best Batsman of White Ball Cricket: 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ लिलिटेड ओवर सीरीज खेलेगी टीम इंडिया फिर चैंपियंस ट्रॉफी में लेगी हिस्सा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adam Gilchrist on World Best Batsman of White Ball Cricket

Adam Gilchrist on Best Batsman of White Ball Cricketटीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में रेड बॉल क्रिकेट समाप्त किया और अब सामने इंग्लैंड (IND vs ENG Series) के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाले लिमिटेड ओवर मुकाबले की सीरीज खेलेगी जिसमे पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जायेंगे और ये 12 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी.

इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist Picks Best Batsman in white ball cricket) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सफेद गेंद क्रिकेट के दो बेहतरीन बल्लेबाजों के रूप में भारत के संजू सैमसन (Adam Gilchrist Picks Sanju Samson as Limited Over Best Batter) और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का नाम लिया है. गिलक्रिस्ट ने दोनों खिलाड़ियों की आक्रामक शैली और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को उनकी ताकत बताई है.

गिलक्रिस्ट ने क्या कहा?

एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज लाइव पर बात करते हुए कहा, "संजू सैमसन और हेनरिक क्लासेन मौजूदा समय में सफेद गेंद क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. दोनों खिलाड़ी मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और किसी भी परिस्थिति में तेजी से रन बना सकते हैं. उनकी शानदार स्ट्राइक रेट और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और सभी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूएई में भारत और पाकिस्तान और भारत के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाले मैच आयोजित होंगे, तो वहीं टीम इंडिया के बाकी मैच भी यूएई में ही खेले जाएंगे और चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत -पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede: हादसे पर होने लगी सियासत, YSR Congress ने कहा- तय हो राजनीतिक जवाबदेही