ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर व अनुपम खेर, लोगों से की ये खास अपील

शुक्रवार तड़के सड़क हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh pant) का इलाज देहरादून के Max Hospital में चल रहा है. इसी बीच अभिनेता अनिल कपूर व अनुपम खेर उनसे मिलने पहुंचे हैं. जिसकी तस्वीरें सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर व अनुपम खेर
नई दिल्ली:

शुक्रवार तड़के सड़क हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh pant Car Accident) का इलाज देहरादून के Max Hospital में चल रहा है. इसी बीच अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) व अनुपम खेर (Anupam Kher) उनसे मिलने पहुंचे हैं. जिसकी तस्वीरें सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है. ऋषभ पंत से मिलने के बाद अनिल कपूर और अनुपम खेर ने मीडिया को बताया कि "हम ऋषभ पंत से मिले, उनकी माता जी से भी मिले. और लोगों से ये अपील करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करे. " 

कैसे हुई ऋषभ पंत के साथ ये दुर्घटना

हाल ही में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा खत्म करके लौटी थी. जहां पर ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा थे. और भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टी 20 और वनडे सीरीज का पंत हिस्सा नहीं थे. उन्हें घुटने की एक इंजरी के चलते NCA में रिहैब के लिए जाना था. इसी बीच उनके पास कुछ समय था तो वे दिल्ली से अपने घर अपनी मां को नए साल पर सरप्राइज़ देने के लिए खुद ही कार चला कर जा रहे थे. शुक्रवार सुबह गाड़ी चलाते समय उनकी आंख लग गई और रुड़की के पास गाड़ी के डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में उन्हें माथे, पीठ, और पैर में चोटें आई हैं. बीसीसीआई ने उनके लिए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर अपडेट दी है. वहीं उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत का अच्छे से अच्छा इलाज उत्तराखंड सरकार करवाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Video: Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दोस्त धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, तो विराट, सचिन सहित कई दिग्गजों ने की ऋषभ के तेज स्वास्थ्य लाभ की कामना

Advertisement

"उस समय पंत का पूरा चेहरा खून से रंगा था", मददगार ड्राइवर ने बयां की आंखों देखी

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest को लेकर प्रशासन की पहल, धरना दे रहे अभ्यर्थियों के साथ नहीं दिखेंगे Teacher
Topics mentioned in this article