एसीसी का पीसीबी अध्यक्ष पर पलटवार, संस्था ने कहा नजम सेठी मीडिया में झूठ बोल रहे

एसीसी ने सेठी के आरोपों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष (शाह) द्वारा कैलेंडर को अंतिम रूप देने और उसकी घोषणा करने पर एकतरफा निर्णय लेने पर टिप्पणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
जय शाह एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सेठी ने कही थी कैलेंडर बनाने में मनमानी की बात
  • पीसीबी को कार्यक्रम बताया गया था-एसीसी
  • एसीसी ने मीडिया के साथ ‘टाइमलाइन’ भी साझा की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुआलालंपुर:

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अगले दो साल के क्रिकेट कैलेंडर को लेकर अपने अध्यक्ष जय शाह का बचाव करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एसीसी अध्यक्ष शाह ने गुरुवार को दो साल के कार्यक्रम कैलेंडर (एसीसी) को ट्विटर पर साझा किया था. इसके बाद सेठी ने आरोप लगाया था कि एसीसी का कार्यक्रम साझा करने से पहले  पीसीबी को कोई जानकारी नहीं  दी थी. उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘एसीसी की नयी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तरीके से जारी करने के लिए जय शाह को धन्यवाद ,विशेष रूप से एशिया कप 2023 के लिए जिसका पाकिस्तान मेजबान है, जब आप हर चीज का फैसला खुद ही कर रहे हैं, तो आप हमारे पीएसएल 2023 की संरचना और कैलेंडर भी जारी कर सकते है. इसके जवाब की प्रतीक्षा है.'

 एसीसी ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि पीसीबी के साथ अन्य सदस्य देशों को 22 दिसंबर (2022) को ही कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया था लेकिन उनकी (पीसीबी) तरफ से कोई जवाब नहीं आया. शाह द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक  एशिया कप को सितंबर 2023 में एकदिनी प्रारूप में खेला जाना है,  लेकिन इसमें मेजबान देश का जिक्र नहीं है. बीसीसीआई सचिव के तौर पर शाह पहले (अक्टूबर 2022) ही कह चुके है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा.

एसीसी ने सेठी के आरोपों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष (शाह) द्वारा कैलेंडर को अंतिम रूप देने और उसकी घोषणा करने पर एकतरफा निर्णय लेने पर टिप्पणी की है. एसीसी स्पष्ट करना चाहता है कि इस मामले में उसने स्थापित उचित प्रक्रिया का पालन किया है,' एसीसी ने इस बयान ने मीडिया के साथ ‘टाइमलाइन' भी साझा की जिसका मतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष झूठ बोल रहे थे. इसमें कहा गया, ‘13 दिसंबर 2022 को आयोजित एक बैठक में कैलेंडर को इसकी विकास समिति और वित्त एवं विपणन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था. कैलेंडर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित  सभी भाग लेने वाले सदस्यों को एक ई-मेल के माध्यम से 22 दिसंबर 2022 को सूचित किया गया था.'

पीसीबी ने पिछले दो हफ्तों में प्रस्तावित कैलेंडर में किसी तरह के संशोधन की मांग नहीं की और इसलिए कार्यक्रम की सार्वजनिक घोषणा कर दी गयी. कुछ सदस्य बोर्डों से हालांकि प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुईं. पीसीबी से कोई टिप्पणी या संशोधन से संबंधित सुझाव प्राप्त नहीं हुए. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेठी की टिप्पणियां निराधार हैं और एसीसी द्वारा इसका पुरजोर खंडन किया जाता है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :

"भाई क्या कर रहे है तू....", अर्शदीप सिंह की लगातार नो बॉल पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

Advertisement

Video: IND vs SL, बल्ला रहा खामोश लेकिन इस वजह से छा गए राहुल त्रिपाठी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार